इस धरती पर ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जिनकी किस्मत अचानक बदल गई हो। कुछ लोग भाग्य के बहुत ज्यादा धनी होते हैं, इस वजह से कुछ किए बिना उन्हें वो मिल जाता है जिसके बारे में वो कभी सोचा तक नहीं होता है। आज हम ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी किस्मत ऐसे बदली, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा तक नहीं होगा।
आज हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं उनकी किस्मत अचानक एक झटके में बदल गई। उन्होंने सिर्फ 2000 रुपये में 23 करोड़ का मकान हासिल किया है, इसके अलावा उसके हाथ में 7 करोड़ रुपये कैश भी आ गए। वो एक ऐसा शख्स है जिसके पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं था, तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि ऐसा उनके साथ कैसे हुआ।
इस शख्स की बदली किस्मत
आज हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक शरणार्थी की है। यह कहानी एरिस्टाइड और उनकी पत्नी एस्तेर की है जिसका अपना घर ईस्ट अफ्रीकी देश Burundi में हुआ करता था। लेकिन वहां पर फैमिली युद्ध होने की वजह से उन्हें Burundi छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा। अपना देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद भी उनके सामने बहुत सारी समस्या थी।
कई तरह की कठिनाइयों और दिक्कतों का सामना करते हुए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हेल्थ सेक्टर उन्हें काम मिला। लेकिन एक दिन उन्होंने The Hospital Research Foundation Home Lottery का टिकट खरीदा, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 2000 रुपये थी। लेकिन उस टिकट ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी, क्योंकि उन्हें भारतीय रुपये में 30 करोड़ की लॉटरी लगी।
23 करोड़ में खरीदा घर
जब एरिस्टाइड और उनकी पत्नी एस्तेर को 30 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी तो वो बहुत ज्यादा खुश हुए, फिर उन्होंने 23 करोड़ रुपये का एक घर खरीदा। उसके बाद भी उनके पास 7 करोड़ रुपये कैश बच गए। एरिस्टाइड और एस्तेर ने जो घर खरीदा है उसमें चार बेडरूम, पूल, किचन और गेम खेलने के लिए कोर्ट जैसी कई तरह की बेहतरीन सुविधाएं दी गई है। एरिस्टाइड और एस्तेर की एक बेटी भी है और वो तीनो उस घर में आराम की जिंदगी जी रहे हैं।
जब एरिस्टाइड और एस्तेर ने लॉटरी जीता तब वो भावुक हो गए और वो पुराने दिन को याद करते हुए रोने लगे। इसके बारे में एरिस्टाइड की पत्नी एस्तेर ने कहा कि उन्हें अपना जीवनयापन करने के लिए बहुत ज्यादा परिश्रम करना पड़ता था, लेकिन एक घटना ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है। इस वजह से अब आगे की जिंदगी जीने में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।