आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में कन्वेंस के लिए हर कोई आरामदायक सवारी चाहता है। विशेष रूप से रोजमर्रा के आवागमन के लिए लोग स्कूटर को प्राथमिकता देते हैं। इसे देखते हुए ऑटो सेक्टर वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक से बढ़कर एक रेंज मार्केट में पेश कर रही हैं। Ather कंपनी ने Ather 450 X नाम से अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारी है।
आज के आलेख में हम आपको Ather 450 X के आकर्षक लुक्स, फीचर्स व कीमत की जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं। यदि आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़ना आपके लिए काफी उपयोगी होगा।
Ather 450 X की फीचर्स
Ather 450 X स्कूटी में आपके लिए मौजूद है स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ IP65 रेटेड 7- इंच ग्रे स्केल कैपेसिटिव टचस्क्रीन कंसोल। दोनों वेरिएंट में क्वॉड कोर स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर के साथ 2 GB RAM व 16 GB स्टोरेज भी उपलब्ध है। ये हाईटेक इलेक्ट्रिक स्कूटर एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के Pro पैक वेरिएंट में 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ कलर्ड स्क्रीन,कॉल/SMS अलर्ट व म्यूजिक कन्ट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तथा Google Maps पावर्ड नेविगेशन जैसे अत्याधुनिक फीचर्स उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें 5 तरह के राइड मोड- स्मार्ट ईको,ईको,राइड, स्पोर्ट व रैप मौजूद हैं।
शानदार रेंज
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग टाइम 4 घंटा 30 मिनट है। एक बार की चार्जिंग में यह 150 किमी की रेंज देने में सक्षम है।
कीमत व मोटर पावर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.26 – 1.29 लाख रुपए है तथा इसकी मोटर पावर 3.7 kW की क्षमता वाली है।