आज़ के दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की पूरी दुनिया में धूम है। भारतीय बाजार में भी ग्राहक इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। चार पहिया वाहनों की तरह ही दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पेश कर रही हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी एमएक्समोटो (mXmoto) ने अब भारतीय राइडर के लिए मेटल स्ट्रांग m16 ई बाइक को लांच कर दिया है जिसकी कीमत कंपनी ने 1,98,000 रुपए रखी है जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है।
एमएक्समोटो m16 इलेक्ट्रिक बाइक पर कंपनी के द्वारा 8 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इस बाइक के मोटर और कंट्रोलर पर भी 3 साल की वारंटी दी जा रही है। आज़ के आलेख में हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के महत्वपूर्ण फीचर्स से अवगत कराएंगे।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स
m16 बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर से 220 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय करने में समर्थ है और इसे एक बार चार्ज करने के लिए आपको 1.6 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी की खपत करनी होगी। यदि बात इस मोटरसाइकिल के फुल चार्ज होने की करें तो यह 3 घंटे से कम समय में जीरो से 90% तक चार्ज हो जाती है।
ये बाइक 17 इंच के बड़े व्हील्स और एडवांस लिथियम बैट्री से लैस है जो की हाई परफार्मेंस मोटर के साथ आते हैं। इस बाइक में रेगुलर ड्यूल सस्पेंशन सिस्टम और एडजेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप स्टेटस शॉक अब्जॉर्बर भी दिया गया है। m16 बाइक की एडवांस्ड लिथियम बैटरी इसे बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है।
क्या कहते हैं कंपनी के प्रबंध निदेशक
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र मल्होत्रा के अनुसार हमारे प्रयास हमेशा भारतीय सड़कों को हरा भरा और सुरक्षित बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाने के रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि m16 मॉडल के साथ उनका लक्ष्य प्रदर्शन इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में अपना सर्वोत्तम देते हुए कंपनी को एक बेहतरीन मुकाम हासिल करवाना है।