बॉलीवुड से हर दिन किसी ना किसी जोड़े की लवस्टोरी, ब्रेकअप, शादी या तलाक की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। कई बार तो कुछ जोड़ों के बीच किसी तीसरे की एंट्री विवाद पैदा कर देती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 22 साल शादी में एक दूसरे के साथ रहने के बावजूद तलाक लेने का फैसला ले लिया।
दरअसल, ये कहानी फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया की है। संगीत निर्देशक, गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने साल 2017 में अपनी पहली पत्नी कोमल को 22 साल शादी के एक साथ निभाने के बाद तलाक दे दिया। कोमल ने कथित तौर पर हिमेश से तब शादी की थी जब वह 21 साल की थीं। हालांकि, कोमल कभी सुर्खियों में नजर नहीं आयी।
दोनों ने तलाक के फैसले को म्यूचुअल बताया था। हालांकि, दूसरी तरफ कुछ और ही अफवाहें फैल रही थी। 11 मई, 2017 को लिव-इन पार्टनर और अभिनेत्री सोनिया कपूर के साथ अपनी शादी की घोषणा करके हिमेश रेशमिया ने अपने फैंस को चौंका दिया। फिलहाल हिमेश और कोमल का बेटा स्वयं अपने पिता और सोनिया कपूर के साथ रहता है।
क्या कोमल और हिमेश के तलाक के लिए सोनिया कपूर थीं जिम्मेदार?
ऐसी खबरें थीं कि हिमेश का अभिनेत्री सोनिया के साथ एक्स्ट्रा मैरीटल अफेयर था, जिस वजह से उनकी और कोमल की शादी टूटी। हालांकि, कोमल ने इन खबरों पर सफाई देते हुए कहा था कि सोनिया को उनके तलाक के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
कोमल ने कहा था “इस मामले में किसी और को नहीं घसीटा जाना चाहिए और इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है और हमारी शादी नहीं चलने का कारण केवल और केवल कम्पैटीबिलीटी है। इसके लिए सोनिया बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है और हमारा बेटा स्वयं और हमारा परिवार सोनिया को बिल्कुल एक की तरह प्यार करता है”।
2018 में हिमेश और सोनिया ने की शादी
11 मई, 2018 को हिमेश और सोनिया कपूर ने शादी कर ली। खबरों की मानें तो हिमेश और सोनिया दोनों साल 2006 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं, सोनिया और हिमेश का परिवार एक ही बिल्डिंग में रहता था और सोनिया और कोमल आपस में बेस्ट फ्रेंड्स थीं।