बहुत से लोग पुराने नोट और सिक्के आदि को इकट्ठे करने का शौक रखते हैं। पूरी दुनिया में ऐसा शौक रखने वाले लोगों की कमी नहीं पाई जाती और ऐसी सभी पुरानी और यूनीक वस्तुओं की ब्रिटेन के मेफेयर स्थित ऑक्शन हाउस नूनान्स में नीलामी होती है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब इस नीलामी घर में 106 साल पुराने 10 के नोट की नीलामी होने वाली है। तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको उसके बारे में बताते हैं।
बैंक ऑफ इंग्लैंड में छपे थे ये नोट
एक जानकारी के मुताबिक इन नोटों को बैंक ऑफ़ इंग्लैंड में छापा गया था और जहाज में भरकर भारत भेजा जा रहा था किंतु दुर्भाग्य वर्ष जहाज पानी में डूब गया और अधिकतर भारतीय करेंसी नोट नष्ट हो गए थे।
किंतु यह दो नोट अभी भी किसी के पास सुरक्षित रखे हुए हैं। इनकी नीलामी 29 मई 2024 को होनी है। हालांकि ये बिना हस्ताक्षर वाले नोट हैं लेकिन अच्छे पेपर क्वालिटी के कारण उनके सीरियल नंबर अभी भी वैसे के वैसे ही बने हैं।
2.7 लाख रुपये तक में बिकेगा नोट
बताया जाता है कि इन दो नोटों की नीलामी का लॉट 474 और 475 तय किया गया है। इन दोनों लॉटों की नीलामी 29 मई को होगी। ऐसा अनुमान है कि इनकी नीलामी £2,000-2,600 (RS 2.1 lakh to Rs 2.7 lakh) में हो सकती है।