LPG गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर, दो महीने बाद इन लोगों को नहीं मिलेगी सब्सिडी

समय के साथ-साथ हर घर में एलपीजी सिलेंडर आ गया है जिसने महिलाओं की जीवन चर्या को बहुत आसान बना दिया है। LPG सिलेंडर धारकों को सब्सिडी दी जाती है लेकिन हाल ही में एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो उनकी सब्सिडी रुकने या फिर कनेक्शन कट जाने के बारे में विशेष खबर देता है।

LPG Gas Cylinder

यह नोटिफिकेशन पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अब सभी एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी सब्सिडी रुक जाएगी और गैस सिलेंडर की री-फिलिंग रोकने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।

इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोल मंत्रालय द्वारा ऐसे आदेश जारी किए गए हैं जिसकी वजह में अब तक 10% उपभोक्ताओं के ही ई-केवाईसी हुए हैं। आज के आलेख में हम आपको LPG cylinder धारकों के लिए जारी EKYC संबंधित निर्देश की जानकारी से अवगत कराएंगे।

दो महीने के अंदर करवानी होगी EKYC

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कंपनियों को देश भर में अपने-अपने वितरकों को प्रत्येक उपभोक्ता की ई केवाईसी दो माह में पूरे करने के निर्देश दिए हैं जिसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने व उन्हें एसएमएस से अलर्ट भेजने के लिए कहा गया है। खबरों के मुताबिक पहले उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शन वालों की ई केवाईसी के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे आसानी से होगी e-kyc

  • e-kyc के लिए संबंधित कनेक्शन धारक को गैस एजेन्सी पर जाना होगा।
  • इसके लिए गैस कनेक्शन वाली डायरी, आधारकार्ड के साथ ले जाना होगा।
  • आपकी डायरी और आधारकार्ड के साथ ही बायोमैट्रिक तरीके से आंखों और अंगूठे को स्कैन किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद गैस एजेंसी संचालक द्वारा आपकी ई-केवाइसी कर दी जाएगी।

पेट्रोलियम मंत्रालय के कुछ नए निर्देश

पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सभी एलपीजी कनेक्शन धारकों की ई केवाईसी के लिए निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत यदि उपभोक्ता अपनी ई केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो पहले उनकी सब्सिडी की समाप्त जाएगी और फिर भी इस चीज पर ध्यान न देने पर उनकी री- फिलिंग भी रोकी जा सकती है।

यदि आपने भी अब तक अपनी ई केवाईसी नहीं करवाई है तो परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द इसे करवा लें और साथ ही आपकी गैस सिलेंडर को लेकर 6 बिंदुओं पर होने वाले निशुल्क जांच भी अवश्य करवा लें।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें