ये है भारत के 5 सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन, वहां पर जाने के बाद नहीं करेगा आने का मन, लोग हो जाते हैं मंत्रमुग्ध

भारत में अगर किसी से पूछा जाए कि वो घूमने के लिये कहां जाना चाहते हैं,तो ज्यादातर लोगों के जवाब में विदेशों के नाम आते हैं, लेकिन ये काफी कम लोगों को पता होता है कि हमारे देश भारत में ही कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां जाकर मन मंत्रमुग्ध हो जाता है। ऐसी जगहों के तो रेलवे स्टेशन पर उतर कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा एरिया कितना खुबसूरत होगा, क्योंकि यहां के रेलवे स्टेशन ही खूबसूरती के मामले में चार कदम आगे होते हैं।

Beautiful Railway Stations In India

ये तो हम सब जानते हैं कि भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और हर दिन लाखों की संख्या में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही रेलवे ने स्टेशनों को आकर्षक बनाने के लिए यहीं की सजावट और रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया है। आज हम इस लेख में आपको देश के कुछ सेबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं, जहां की खूबसूरती से नजर हटाना तक मुश्किल है।  

1. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस – मुंबई

सपनों की महानगरी मुंबई में स्थित देश के सबसे खूबसूरत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को यूनेस्को की तरफ से वर्ल्ड हैरीटेज यानी कि विश्व धरोहर का भी दर्जा प्राप्त है। सन 1888 में निर्मित इस रेलवे स्टेशन का नाम कभी विक्टोरिया टर्मिनस हुआ करता था। साल 1996 में इसका नाम बदल कर मराठाओं की शान छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया। इस रेलवे स्टेशन को अंग्रेजों ने इंडो-सरैसेनिक शैली में बनवाया था।

2. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन – दिल्ली

देश की राजधानी में स्थित पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन यहां का सबसे प्राचीन रेलवे स्टेशन है, जिसे आजज दिल्ली जंक्शन के नाम से पहचाना जाता है। लाल किले के रंग में सजा ये रेलवे स्टेशन देश के खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक है। साथ ही ये देश का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन भी है।

3. हावड़ा रेलवे स्टेशन – पश्चिम बंगाल

साल 1854 में निर्मित पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्थित ये रेलवे स्टेशन देश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यहां कुल 23 प्लॉफॉर्म है, जिसमें से दो प्लैटफार्म पर डायरेक्ट पार्किंग की सुविधा है। यहीं से हर दिन सैंकड़ों पैसेंजर ट्रेनें यात्रा करती है, जिस वजह से ये देश का व्यस्ततम रेलवे स्टेशन भी है। हावड़ा रेलवे स्टेशन हुगली नदी के तट पर स्थित है और हावड़ा ब्रिज के माध्यम से कोलकाता से जुड़ा हुआ है।

4. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन – आंध्र प्रदेश

दक्षिण भारत का ये सबसे खूबसूरत और व्यततम रेलवे स्टेशन है, जो आंध्र प्रदेश में स्थित है। इस स्टेशन का निर्माण 1888 में करवाया गया था। खूबसूरती के साथ साथ इस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे साफ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में भी शामिल है।

5. चारबाग रेलवे स्टेशन – लखनऊ

नाम से ही पता चलता है कि ये रेलवे स्टेशन चार बाग यानी कि चार बागीचों से घिरा हुआ है, जिससे आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं। कुल मिला कर बताया जाये, तो ये रेलवे स्टेशन किसी महल से कम नहीं दिखता। इस स्टेशन का निर्माण अवधी, राजपुताना और मुगल तरीके से करवाया गया है।  

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें