यदि किसी व्यक्ति का समय बुरा चल रहा है तो वह हर कामों में असफल हो जाता है। यदि जो काम सफल होने वाला भी हो और उसमें वह हाथ लगा देता है तो वह कार्य पूर्ण नहीं होता है। वहीं जब किसी व्यक्ति का समय अच्छा चल रहा होता है तब उन के लिए असंभव से असंभव काम भी आसान हो जाता है।
यह व्यक्ति का प्रारब्ध है अर्थात उसके पूर्व जन्मों का अब उसे फल मिल रहा है। लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपकी किस्मत खुलने से पहले मिलती है। तो चलिए अब हम आपको उन 8 संकेत के बारे में बताते हैं जो मनुष्य के जीवन में अच्छा समय आने से पहले देखने को मिलता है।
1. रास्ते में पड़ा हुआ आपको यदि धन मिल जाए तब आपको तुरंत समझ जाना चाहिए कि लक्ष्मी की कृपा आप पर हो गई है। आप जमीन पर पड़े उस धन को उठा करके अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं और गरीबी से निजात पा सकते हैं।
2. जब आपके घर के प्रांगण में गौरैया चहचहाने की आवाज आए तो यह चहचहाहट की आवाज भी आपके लिए अच्छा संकेत है। इससे आपको समझ जाना चाहिए कि अब आपकी किस्मत बदलने वाली है।
3. यदि आप रास्ते में जा रहे हो और अचानक आप किसी के हाथ में कलश भरा हुआ पानी देख लेते हैं तो इसका संकेत यह होता है कि आपका असफल काम सफल होने वाला है।
4. जब रास्ते में जाते समय कभी पूजा का नारियल दिख जाए तो यह भी अच्छे वक्त का संकेत है। यह दृश्य सफलता की संभावना की ओर संकेत करता है।
5. मदार का पौधा यदि आपके दरवाजे के सामने उग आता है तो यह भी चमत्कार का संकेत है। इससे बहुत जल्द आपकी जिंदगी बदलने वाली है।
6. यदि आपके चारों तरफ सुंदर रंग बिरंगी तितली मंडराने लगे तो आपको यह जान जाना चाहिए कि आपके जीवन में कोई शुभ कार्य जरूर होने वाला है।
7. आपके दरवाजे के मुख्य द्वार पर यदि सफेद रंग का गाय आकर रम्भाने लगे तो यह भी किसी असफल कार्य को सफल कार्य में परिणत होने के लिए संकेत दे रहा है।
8. यदि आप घर से किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और रास्ते में आपको हरी घास और सफेद रंग का कबूतर दिख जाए तो यह भी सकारात्मक का संकेत है। इससे आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है।