दुनिया की एक ऐसी जगह जहां पर नहीं पहन सकते जींस, सरकार ने लगा दी पाबंदी, नियम तोड़ने पर मिलेगी ये सजा

दुनिया के सभी देशों में अलग-अलग प्रकार के पहनावे देखने को मिलते हैं लेकिन अगर सबसे सामान्य चीज कोई देखी जाती है तो वह होती है जींस जिसकी खासियत यह होती है कि गरीब से लेकर आमीर तक सभी इसे आसानी से पहन सकते हैं।

Jeans

लेकिन ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि किसी देश में जींस बैन है तो यह सुनने में कितना अजीब सा लगता है। बहुत से लोग नहीं जानते हैं लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।

दुनिया में एक देश ऐसा है जहां जींस पर बैन लगा हुआ है और वहां के लोग जींस नहीं पहन सकते हैं। आज के आलेख में हम आपको बताएंगे उस देश के बारे में जहां जींस पहनने पर पाबंदी है और साथ ही इसकी वजह का भी खुलासा करेंगे।

इस देश में जींस पहनने पर मिलती है सजा

अक्सर लोग इंटरनेट पर भी यह सर्च करते हैं कि क्या किसी देश में नीली जींस पर बैन लगाया गया है तो काफी जांच पड़ताल के बाद हमें यह पता चला है कि एक देश ऐसा है जहां पर न केवल नीली जींस पर ही नहीं बल्कि हर प्रकार की जींस पर पाबंदी लगाई गई है और इस देश का नाम सुनकर हमें कोई खास हैरानी नहीं होती है क्योंकि इस देश का नाम है उत्तर कोरिया।

उत्तर कोरिया जो पूरे विश्व में अपने अतरंगी कानून को लेकर पहले से काफी ज्यादा बदनाम है। ऐसे में शायद आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि उत्तर कोरिया में लोग जींस नहीं पहन सकते हैं बल्कि वहां पर यदि कोई जींस पहनता है तो उसे सजा भी मिलती है।

उत्तर कोरिया में जींस को माना जाता है अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक

यहां पर बात अगर हम जींस के बैन होने के कारण की करें तो उत्तर कोरिया में जींस को अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक माना जाता रहा है। अमेरिका इस देश का कट्टर दुश्मन माना जाता है और जींस पर प्रतिबंध लगाकर पश्चिम और अमेरिका के खिलाफ की गई कार्यवाही दिखाई जाती है, वहीं उत्तर कोरिया ने साल 2009 में स्वीडन को जींस निर्यात करने की योजना बनाई थी ताकि वहां पर पब डिपार्टमेंट स्टोर में इसे नोको ब्रांड के नाम से बेच सकें लेकिन दुनिया भर में इसका विरोध हुआ और यह योजना निरस्त हो गई।

यहां पर रोचक बात यह है कि कई लोग मानते हैं कि उत्तर कोरिया में जींस बनाने की इजाजत तो है लेकिन उसे पहनने की नहीं है। लेकिन जानकारी के मुताबिक यह सब पूरी तरह से नियंत्रित व गोपनीय रहता है।

यहां आपको ये बताना ज़रूरी है कि बाहरी दुनिया तक पहुंचने वाली कोई भी जानकारी पूर्ण रूप से सत्य हो, आवश्यक नहीं है क्योंकि कोई भी इसकी पुष्टि करने की स्थिति में नहीं होता। पर अगर हम प्रचलित जानकारी की मानें तो उत्तर कोरिया में जींस पर पाबंदी है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें