लौंग का धार्मिक रूप से बहुत ज्यादा महत्व है, क्योंकि धार्मिक कार्यों जैसे पूजा-पाठ में लौंग को सर्वाधिक माना जाता है। इसे देवी देवताओं को भोग के रूप में अर्पित की जाती है। इसके अलावा लौंग का निरंतर रुप से घर में प्रयोग किया जाए तो इससे धन-संपत्ति एवं समृद्धि प्राप्त होती है।
ज्योतिष शास्त्र एवं वास्तु शास्त्र में लौंग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है और यह धन-संपत्ति, बीमारियों एवं घर में हो रहे कलेश आदि जैसे समस्याओं को दूर करने में बहुत काम करती है। जिन लोगों के सारे काम बिगड़ जाते हैं उन्हें लौंग की मदद से ठीक करनी चाहिए, तो चलिए अब हम इसके बारे में आपको बताते हैं।
घर परिवार में बनी रहेगी सुख-शांति
ज्योतिष शास्त्र के नियमानुसार यदि घर में सुबह भगवान की आरती में दो लौंग डालकर पूजा की जाए तो इससे घर में मौजूद सभी नकारात्मकता और नकारात्मक एनर्जी नष्ट हो जाती है। ऐसा करने से घर में सकारात्मक एनर्जी का प्रभाव बढ़ने लगता है। लौंग घर के वातावरण के लिए बेहद ही शुभ मानी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि लौंग की महक से घर में एक मनमोहक खुशबू फैल जाती है जिससे सभी सदस्यों को मन-मस्तिष्क में शांति का अनुभव होने लगता है।
बीमारी
यदि घर में लगातार कोई व्यक्ति बीमार रहता हो या उन्हें हमेशा बीमारी बनी रहती है तथा घर में क्लेश उत्पन्न हो जाता है तो ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक विधि बताई गई है जिसमें आपको 7 से 8 लौंग लेकर उसे तवे पर जला देना है। फिर उस लौंग को घर के किसी कोने में रख देना है जिससे लौंग की महक घर की नकारात्मक एनर्जी पर प्रभाव डालकर उसे नष्ट कर देगी तथा सकारात्मक उर्जा का प्रवेश घर में होगा।
धन की रुकावट
यदि कड़ी मेहनत और संघर्ष के बावजूद आपको कोई धन अटका हुआ है या धन से संबंधी मामले पूरे नहीं हो रहे हैं तो ऐसे में आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए गए विधि के तहत पान के पत्ते में लौंग, इलायची और सुपारी बांधकर भगवान गणेश को अर्पित कर देना है। ऐसा करने से रुके हुए धन वापस मिलेंगे तथा इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।