IPL : मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक है. हाल ही में आईपीएल 2024 सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला परिसर में ऑप्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑप्शन के दौरान कई सारे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों की बोली लगाई लेकिन इस ऑप्शन में कुछ ऐसे भी विदेशी खिलाड़ी रहे जिन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।
जिसके चलते यह विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन सका. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 19 दिसंबर को हुए आईपीएल (IPL) ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में इसी स्टार खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी का ऐसा कमाल दिखाया है कि दुनिया भर के क्रिकेट समर्थक उनकी बल्लेबाज़ी दीवाने हो गए है.
लॉरी इवांस ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल
36 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज़ लॉरी इवांस मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 लीग बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है. आज बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच में मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. पर्थ स्कॉर्चर्स के 20 ओवर के अंत में इस स्कोर को प्राप्त करने में इंग्लिश बल्लेबाज़ लॉरी इवांस का सबसे बड़ा हाथ था.
लॉरी इवांस ने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए 28 गेंदों पर 85 रनों की आतिशी पारी खेली. इन 85 रनों की आतिशी पारी में लॉरी इवांस ने बाउंड्री की मदद से 14 गेंदों पर 70 रन बनाए. लॉरी इवांस के इसी प्रदर्शन को देखकर दुनिया भर के क्रिकेट समर्थक उनकी तारीफ़ करते हुए नज़र आ रहे है.
आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
36 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज़ लॉरी इवांस का नाम जब 19 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन के दौरान आया तो किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए 20 लाख रुपए तक की बोली नहीं लगाई. ऐसे में कई क्रिकेट समर्थक जिन्होंने आज लॉरी इवांस की आतिशी बल्लेबाज़ी देखी वो आईपीएल फ्रैंचाइज़ी पर इन खिलाड़ियों को मौका न देने पर सवाल पूछ रहे है. अगर लॉरी इवांस आगे आने वाले मुक़ाबलों में भी इसी तरह की बल्लेबाज़ी का मुजायरा दिखा पाने में सक्षम होते है तो उन्हें आईपीएल 2024 में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.