दुनिया के इन देशों का पैसा है सबसे अधिक महंगा, लिस्ट में नहीं है अमेरिका-भारत का नाम, देखें सूची

जब भी दुनिया की सबसे मेहेंगी करेंसी का नाम पूछा जाता है तो ज्यादातर लोग अमेरिकन डॉलर या फिर ब्रिटिश पाउंड का नाम लेते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि दुनिया में ऐसी बहुत सी करेंसी हैं जो डॉलर या पौंड से कहीं ज्यादा मेहेंगी हैं। अब जो करेंसी डॉलर या पौंड पर भारी पड़ती है तो ज़ाहिर सी बात है कि उसके आगे हमारे देश भारत का पैसा तो नही के बराबर होगा। तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहा की करेंसी भारत मे बहुत महंगी हैं।

expensive currency
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जब भी दुनिया में सबसे अधिक महंगे पैसों की बात आती है तो लोगों के मन में सबसे पहले अमेरिकन के डॉलर का नाम आता है, लेकिन वैसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि दुनिया में ऐसी कई करेंसी है जो अमेरिकन डॉलर से बहुत ज्यादा महंगी है तो चलिए अब हम विश्व के उन करेंसी के बारे में बात करते हैं जो वर्तमान में सबसे अधिक महंगी है।

जिब्राल्टर पौंडद रॉक के नाम से विख्यात जिब्राल्टर, स्पेन और ब्रिटेन की सीमाओं पर स्थित एक बहुत ही छोटा सा देश है। इस देश की मुद्रा का नाम जिब्राल्टर पौंड है, जिसकी 1जीआईपी भारत के 106.11 रुपए के बराबर है।

ब्रिटिश पौंड स्टर्लिंगहम जिस देश को इंग्लैंड के नाम से जानते हैं, वहा की ऑफिशियल करेंसी का नाम है पौंड स्टर्लिंग। यह डॉलर और यूरो के बाद तीसरी सबसे सुरक्षित करेंसी है। 1 जीबीपी की किमी 106.75 INR के बराबर हैं।

जॉर्डनियन दिनारयह जॉर्डन की करेंसी का नाम है। जॉर्डन मिडिल ईस्ट एशिया का देश है। यह देश एशिया, अफ्रीका और यूरोप के बॉर्डर लाइन पर मौजूद हैं। 1 जोडी की कीमत 115.64 रुपए के बराबर  हैं।

ओमानी रियालयह खाड़ी देश ओमान की मुद्रा का नाम है। 1 ओएमआर की कीमत 212.85 रुपए के बराबर हैं।

बहरीन दीनारभारत से भी छोटा है यह देश और इस देश में राजशाही चलती है। 1 बीएचडी की कीमत 217.62 रुपए के बराबर  हैं।

कुवैती दीनारकुवैती दीनार को दुनिया की सबसे मेहेंगी करेंसी का दर्जा प्राप्त है। इसका कारण यह है कि कुवैत अकेले पूरी दुनिया के पेट्रोलियम पदार्थों से 10 गुणा ज्यादा उत्पादन करता है। 1 कुवैती दीनार 267.59 रुपये के बराबर है।

error: Alert: Content selection is disabled!!