टाटा को पटखनी देने के लिए Maruti ने चली नई चाल, Alto 800 बंद करते ही लॉन्च कर दी दमदार कार, 33 की मिल रही माइलेज

ऑटोमोबाइल बाजार में विभिन्न तरह की सस्ती इलेक्ट्रिक कार मौजूद है जिसे लोग अपनी बजट के अनुसार खरीदते हैं। Maruti अब तक कई सस्ती कार लॉन्च कर चुकी है जिसमे से एक Alto 800 भी हुआ करता था, जिसे कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया है। लेकिन अब उसकी जगह मारुति ने एक दूसरी सस्ती कार लॉन्च की है जिसमे Alto 800 के मुकाबले कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

Maruti Alto K10

मिडिल क्लास लोग कार खरीदते समय उसकी माइलेज का विशेष ध्यान रखते हैं ताकि भविष्य में उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव ना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए Maruti ने Alto 800 को बंद करने के बाद एक सस्ती कार लॉन्च की है जिसमे बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है। यदि आप भी वह कार खरीदना चाहते हैं तो आगे यह लेख अंत तक पूरा पढ़िए, क्योंकि आगे हमने उसकी सभी जानकारी दी है।

Maruti Alto K10 का अपडेटेट मॉडल हुआ लॉन्च

Alto 800 कार आज भी कई जगहों पर दिख जाती है। कंपनी इसका उत्पादन बंद कर चुकी है, क्योंकि उसमे लगे BS-6 इंजन मानकों को पूरा नहीं कर रहा था, जिस वजह से उसे बंद कर दिया गया। अब Maruti ने Alto K10 का अपडेटेट मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसमे दमदार इंजन, आधुनिक फीचर्स और जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाता है।

Alto K10 कार की दमदार इंजन

इस कार में तीन सिलेंडर की 998 cc दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 55.92bhp की अधिकतम शक्ति और 82.1Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। मारुति ने इसे मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों Transmission के साथ लॉन्च किया है। Alto K10 कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में मौजूद है। इस कार की पेट्रोल वेरिएंट 24.39 Kmpl की माइलेज देती है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में 33.85 Km/Kg की अच्छी माइलेज देखने को मिल जाता है।

Maruti Alto K10 कार की कुछ बेहतरीन फीचर्स

मारुति अपनी इस कार में कई दमदार फीचर्स भी देने की कोशिश की है, इसी वजह से लोगों द्वारा इस 5 सीटर कार को बहुत ज्यादा ख़रीदा जा रहा है। Maruti Alto K10 में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Center Console Cup Holder, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, चार पावर विंडो, 3 Spoke Steering Wheel, Circular AC Vents, 2 एयरबैग्स, EBD & ABS, Seat Belt Reminder System, Speed Alert System और रियर पार्किंग सेंसर सहित कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Maruti Alto K10 कार की कीमत

कंपनी ने इस कार को मिडिल क्लास लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। इसी वजह से Maruti Alto K10 के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत मात्र 3.99 लाख रुपये हैं। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की प्राइस 5.96 लाख रुपये निर्धारित की गई है। जिन लोगों के पास अधिक पैसे नहीं है वो इस कार की बेस मॉडल खरीद सकते हैं जिसकी ऑन रोड कीमत दिल्ली में 4,36,841 रुपये है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें