लॉन्च होने से पहले टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार ने लूटी महफिल, देखते ही देखते 20 लाख लोगों ने किया बुक, जानिए कीमत और रेंज

फेस्टिव सीजन शुरू होते ही कार का कारोबार और बिक्री का ग्राफ चढ़ने लगता है व इयर एंड आते आते अपने चरम पर पहुंच जाता है। जैसा कि आप जानते हैं कि चार पहिया गाड़ियों में भी अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्राथमिकता दे रहे हैं। जानी मानी कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपनी नई इलैक्ट्रिक कार साइबरट्रक की डिलीवरी शुरू करने वाली है।

Tesla Cybertruck Electric Car

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार टेस्ला अपने उन ग्राहकों को पहले 25 साइबरट्रक डिलीवर करेगी जिन्होंने 2019 में इस कंपनी में अपना इलेक्ट्रिक पिकअप बुक कराया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला को अपनी अपकमिंग साइबरट्रक के लिए लांच से पूर्व ही 20 लाख से अधिक के बुकिंग आर्डर मिल चुके हैं। आज इस आलेख में हम आपको इस शानदार साइबरट्रक के महत्वपूर्ण फीचर्स व डिलीवरी इवेंट की रोचक जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं।

Tesla Cybertruck Electric Car

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के अनुसार साइबरट्रक की डिलीवरी इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगी। CEO ने यह भी बताया कि आने वाले वर्षों में हमारी कंपनी अपने टैक्सास प्लांट में बहुत बड़ी मात्रा में साइबरट्रक का उत्पादन करने जा रही है। कंपनी ने इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि वह अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द EV की डिलीवरी करना चाहती है। मीडिया में इस कर का इंटीरियर डिलीवरी के पूर्व ही लीक हो गया है जिससे पता चलता है कि इस गाड़ी का केबिन अत्याधुनिक लुक वाला है।

Tesla Cybertruck Electric Car की वेरिएंट

यद्यपि कंपनी ने अपनी EV के सभी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है पर मीडिया से लीक जानकारी के मुताबिक इसे तीन वैरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। एक सिंगल-मोटर व रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट होगा जिसे बहुत किफायती माना जा रहा है। ये गाड़ी सिंगल चार्ज में तकरीबन 470 किमी की रेंज देगी।

डिलीवरी इवेंट

कंपनी ने साइबरट्रक के डिलीवरी इवेंट को 1 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया। इस कार्यक्रम को टेस्ला के यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया गया।

Tesla Cybertruck Electric Car की प्राइस

अभी तक कंपनी ने अपनी साइबरट्रक की कीमत की कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। यद्यपि कुछ अमेरिकी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस EV की कीमत $50,000 व $80,000 यानी भारतीय मूल्य 41 लाख से लेकर 67 लाख के बीच होने का अंदाजा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें