Swapna Shastra: पीपल के पेड़ हमारे आस-पास अवश्य मौजूद होते हैं। इस पेड़ का महत्व उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा है जो सनातन यानी हिंदू धर्म के अनुयायी है। क्योंकि वो लोग इसकी पूजा भी करते हैं। इसके अलावा सनातन धर्म में पीपल के वृक्ष को देवता का दर्जा दिया गया है। कई बार सोते समय लोगों के सपने में पीपल का पेड़ दिख जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि उन्हें सपने में ऐसा क्यों दिखा है।
पीपल पेड़ को लेकर स्वप्न शास्त्र में भी जिक्र किया गया है जिसमे बताया गया है कि इस वृक्ष से जुड़ी क्या-क्या चीजें देखने से भविष्य में क्या-क्या घटनाएं हो सकती है। यदि आपने कभी सोते समय सपने में पीपल का पेड़ देखा है तो आपको इसके बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
सोते समय सपने में पीपल का पेड़ दिखाई देना
सनातन धर्म में पीपल के पेड़ को देवता का दर्जा दिया गया है, जिस वजह से इसे पूजा जाता है। इस वृक्ष को लेकर स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि जब भी किसी को सपने में पीपल का पेड़ दिखे तो यह उनके लिए बहुत ही शुभ संकेत है। ऐसा सपना देखने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है। इसके अलावा लाइफ में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
सपने के दौरान पीपल के पत्ते दिखाई देना
जो लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह सपना बहुत लाभकारी साबित होता है। स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि जिन लोगों को सोते वक्त सपने में कभी पीपल का पत्ता दिखे तो उन्हें खुश होना चाहिए, क्योंकि उन्हें कहीं से धन का लाभ होने वाला है। उसके बाद उनकी आर्थिक समस्या ठीक हो जाएगी।
सपने के दौरान पीपल के पेड़ पर चढ़ना
स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि जो लोग सपने में सोते समय खुद को पीपल की पेड़ पर चढ़ता हुआ देखता है तो यह उनके लिए अच्छा संकेत है। क्योंकि सपने में खुद को पीपल के वृक्ष पर चढ़ता देखने का अर्थ यह है कि अब आप अपनी जिंदगी में तेजी से तरक्की करने वाले हैं। उस तरक्की के बीच पहले जो भी दिक्कते आ रही थी, वो सभी अब दूर हो जाएगी।
सपने के वक्त पीपल के कई पेड़ देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते वक्त सपने में एक साथ कई पीपल का पेड़ देखना शुभ होता है। जो लोग कोई व्यापार करते हैं उनके लिए यह सपना बहुत ही लाभदायक साबित होता है, क्योंकि उनका बिजनेस तेजी से चलने लगता है। उसके बाद उनकी आमदनी भी तेजी से बढ़ने लगती है।