New Business ideas: आज के समय में बिजनेस को लेकर हर युवा के दिमाग में यह बात आती है कि कोई ऐसा स्टार्टअप शुरू करना है, जिससे सोसाइटी की प्रॉबलम सॉल्व हो। इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक यूनिक बिजनेस स्टार्टअप आइडिया के बारें में बताएंगे जो मार्केट में बिल्कुल नया है।
आज हम जिस बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे मामूली निवेश में शुरू किया जा सकता है। आने वाले समय में इस बिजनेस की काफी डिमांड रहेगी। तो चलिए आज आपको इस यूनिक Business ideas के बारे में सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
New Business ideas
आधुनिक मशीनी युग में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण की है। आपको इसी बिजनेस आइडिया पर काम करना है। आज-कल प्रदूषण इस लेवल तक बढ़ चुका है कि कई शहरों में खुली हवा में सांस लेना किसी मौत से कम नहीं है। कई लोगों की मौत प्रदूषित जहरीली हवा के कारण हो रही है।
यदि आप किसी ऐसी प्रॉबलम को सॉल्व करोगे तो आपके बिजनेस की मार्केटिंग लोग खुद करेंगे। इससे कस्टमर की लाइने लग जाएगी। अब ये प्रॉबलम कैसे सॉल्व करनी है इसके बारें में बात करते है।
कम निवेश में शुरू करें बिजनेस
आपको ऐसे प्रोडक्ट बनाने है जो हमारे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचाते है। इसके लिए या तो आप घर पर ही ऐसे प्रोडक्ट को छोटे लेवल पर बनाना शुरू कर सकते है। या किसी छोटी फैक्ट्री में भी प्रोडक्ट को बनवा सकते है। आप कौन-कौन से प्रोडक्ट बना सकते है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है। इसके बाद आपको मार्केट में एक छोटी दुकान किराये पर लेनी होगी।
इस दुकान पर आपको अपने प्रोडक्ट को आकर्षक तरीके से डिस्प्ले करना होगा। जिससे लोगों को आपके प्रोडक्ट साफ दिखाई दें और उन्हे मैसेज मिले की ये सभी प्रोडक्ट हमारे पर्यावरण के लिए नुकसान दायक नहीं है।
यदि लोगों को आपके प्रोडक्ट पसंद आने लगेंगे तो आपके बिजनेस की माउथ ऑफ पब्लिसिटी होने लग जाएगी। उसके बाद लोग आपके प्रोडक्ट को दूसरे लोगों को सजेस्ट करने लगेंगे। इससे आपके पास कभी कस्टमर की कमी नहीं होगी।
कौन-कौन से प्रोडक्ट बना सकते है?
आपको पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही अपने प्रोडक्ट बनाने है। अपने बिजनेस के लिए आप निम्न प्रोडक्ट बना सकते है :-
- बेम्बू टूथ ब्रश
- प्लास्टिक केरी बेग की जगह कपड़े या डिस्पोजेबल केरी बेग।
- Stasher Silicone Reusable Food Bag
- मेकअप हटाने और चेहरे की सफाई के लिए डिस्पोजेबल कॉटन राउंड के बजाय रियूजबल कॉटन राउंड
- Beautycounter The Clean Deo
- रसोई घर के लिए प्लास्टिक कंटेनर की जगह सिलिकॉन या स्टेनलेस स्टील के कंटेनर।
- कपड़े के नैपकिन
- Purifyou Reusable Mesh Produce Bags
- रियूजबल शेविंग रेजर
- प्राकृतिक और जैविक साबुन और क्लींजर
कितना होगा प्रॉफिट?
किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए प्रॉफिट होना बहुत जरूरी है। पर्यावरण जैसे मुद्दों पर लोग पैसे खर्च करने को भी तैयार है। क्योंकि आज हर कोई अपने आपको पर्यावरण प्रेमी दिखाना चाहता है। इस बिजनेस में आप 6 रुपये में प्रोडक्ट बनकर उसे 50 रुपये तक में आसानी से बेच सकते हैं। यदि आप इस बिजनेस की मार्केटिंग स्मार्ट तरीके से करेंगे तो महीने के 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते है।