Skoda की इस कार के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं ग्राहक, अब कंपनी ने अचानक बढ़ा दी 64,000 रुपये, जानिए इसके फीचर्स

2024 की शुरुआत होने के साथ-साथ कार बनाने वाली कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने लगी हैं। यही वजह है कि नए साल के बाद खरीदारों को कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

skoda slavia active

बात करें स्कोडा कंपनी की तो उसने भी अपने विभिन्न सेगमेंट की कारों की कीमतों में वृद्धि की है। स्कोडा इंडिया की तरफ से उसकी लोकप्रिय कार स्कोडा सेडान के विभिन्न वेरिएंट की कीमतों में 14000 रुपये से 64000 रुपये तक की वृद्धि की गई है, लेकिन फिर भी ग्राहक इस कार को काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए आगे हम आपको उसकी संपूर्ण जानकारी देते हैं।

Skoda ने इस वेरिएंट में की 64,000 रुपये की वृद्धि

भारत में Skoda Slavia को 28 फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ये कार ग्राहकों के मन को बहुत लुभा रही है। कीमत अधिक होने के बावजूद ग्राहक इसे सेफ्टी के मामले में सबसे अच्छी कार मानते हैं। यही वजह है कि आज भी इसकी मार्केट में काफी डिमांड है। 

स्कोडा के बेस वेरिएंट एक्टिव ट्रिम की कीमतों में 64,000 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं, Skoda Slavia की कीमत 10.89 लाख रुपए से 11.53 लाख रुपए हो गई है। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक स्कोडा कंपनी की तरफ से भारत में पिछले दो वर्षों में एक लाख से ज्यादा कारें बेची गई हैं। उस दौरान सबसे ज्यादा बिक्री स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया की हुई है। साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में कंपनी की न्यू जनरेशन कोडियाक और ऑक्टेविया SUV जल्द ही लॉन्च की जाएगी। 

सुपर सेफ्टी और बेहतरीन फीचर्स का कॉम्बो

स्कोडा स्लाविया फीचर्स के मामले में अन्य किसी कार से कम नहीं है। इसमें आपको 10 इंच की टच स्क्रीन इंफोनटेंमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेगा। 

Global NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग

Global NCAP की तरफ से स्कोडा स्लाविया को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार की रेटिंग दी गई है, यानी आपके परिवार की सुरक्षा के लिहाज से ये एक बेस्ट गाड़ी है। अगर आप अपने बड़े परिवार के लिए एक सेफ्टी कार लेना चाहते हैं तो आप स्कोडा स्लाविया को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसकी सेफ्टी की वजह से कीमतों में वृद्धि होने के बावजूद ग्राहक अब भी इसकी डिमांड कर रहे हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें