SBI के ग्राहकों को लगा झटका, अब लोग बैंक की इस सर्विस का नहीं पाएंगे उपयोग, जानिए इसकी वजह

अगर आपका भी खाता देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में है तो यह आपके लिए एक झटका देने वाली खबर है। आज एसबीआई ग्राहक अपनी यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

SBI

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा की योनो बिजनेस वेब मोबाइल एप, योनो यूपीआई सर्विसेज और इंटरनेट बैंकिंग 1 अप्रैल 2024 को सालाना क्लोजिंग एक्टिविटी की वजह से उपलब्ध नहीं रहेगी।

एसबीआई द्वारा इस बात की जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई तथा बैंक ने कहा कि दोपहर 12:20 से लेकर के 3:20 तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी और इसके दौरान कोई भी ग्राहक एटीएम और upi लाइट का प्रयोग कर सकते हैं।

इस नंबर पर करें फोन

इस जानकारी के साथ ही बैंक में अपनी वेबसाइट पर यह भी बताया कि आरटीजीएस और नेफ्ट ट्रांजैक्शन में भी डिले हो सकती है। ग्राहक को किसी प्रकार की परेशानी होने पर बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ बैंक में यह भी लिखा कि इस दौरान यदि उनके मेल पर कोई भी लिंक आता है तो उसे पर क्लिक न करें और यदि कोई आपसे बैंक की ओर से आपकी कार्ड डिटेल्स मांगता है तो वह भी शेयर ना करें।

उपरोक्त आलेख का उद्देश्य देश के एक बड़े बैंक की अपवादात्मक परिस्थितियों में भी अपने ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी की प्राथमिकता को दर्शाना है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें