आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों इंग्लैंड में खेला जा रहा है। वह मैच लंदन के द ओवल स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो चुका है, जिसमे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन रोहित शर्मा का वह निर्णय भारत के लिए ठीक नहीं रहा है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में कई बड़ी गलतियां की है जिस वजह से कंगारू टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ तीन विकेट खोकर 327 रन बना चुकी है। उस दौरान ट्रेविस हेड 156 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया बयान
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस मुकाबले के पहले दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि “टीम इंडिया अब बुरी तरह फंस चुकी है, क्योंकि ओवल की इस पिच पर थोड़ी घास अवश्य मौजूद है, लेकिन उसकी निचली सतह पूरी तरह से सूख चुकी है। अब यह मुकाबला जब आगे बढ़ेगा, फिर पिच के निचली सतह का सूखापन सामने आना शुरू हो जाएगा। उस दौरान भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन बहुत काम आ सकते थे।”
पोंटिंग ने आगे कहा कि “फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन फिर भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका ना देना हैरान करने वाला फैसला है। जब यह मुकाबला आगे बढ़ेगा तब भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन की कमी का एहसास अवश्य होगा।”
संजय मांजरेकर भी पोंटिंग की बातों से हुए सहमत
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी रिकी पोंटिंग की बातों से सहमत नजर आए। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे लग रहा है कि वो सभी इन बातों से बहुत ज्यादा सहमत है कि ओवल की यह पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करने वाली है। फिलहाल यह पिच ऊपर से हरे रंग की अवश्य दिख रही है, लेकिन उसके नीचे की मिट्टी पूरी तरह से सफेद है। यही वजह है कि आगे इस मैच में स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी।”
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का रहा खराब प्रदर्शन
इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई तब मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा बहुत जल्द आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उस दौरान ऑस्टेलिया का स्कोर सिर्फ दो रन था। उसके बाद 71 रनों के स्कोर पर डेविड वॉर्नर और 76 पर मार्नस लाबुशेन आउट हुए। फिर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने इंडियन गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है, इसी वजह से पहले दिन कंगारू टीम सिर्फ तीन विकेट खोकर 327 रनों तक पहुंच गई। उस मैच में भारत की तरफ से शमी, सिराज और शार्दुल को एक-एक विकेट मिली है, लेकिन उस दौरान उन सबने खूब रन भी लुटाए हैं।