Richest Village: 21वीं सदी में लोग चार पहिया वाहन लेने का सपना सजाते हैं। हर इंसान चाहता है कि उसके पास कम से कम एक अच्छा घर के अलावा एक शानदार गाड़ी हो, लेकिन हर किसी के पास बंगला और गाड़ी मौजूद नहीं हो पाती है।
लेकिन इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे गांव की जहां हर घर में एक हवाई जहाज है। खास बात ये है कि ये जहाज लोग अपने घर के बाहर ही पार्क करते हैं। ये बात हम कोई मज़ाक में नहीं कह रहे हैं बल्कि ये बात 100 फीसदी सही है।
हर घर में हवाई जहाज मौजूद
दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया के कैमरन एयर पार्क नाम की एक जगह पर सामान्य सड़के नहीं है, यहां पर लंबी चौड़ी सड़के बनाई गई हैं, जहां पर हवाई जहाज़ को पार्क किया जाता है। इन सड़को का इस्तेमाल हवाई जहाज़ को हवाई हड्डे तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। इस कॉलनी में लोग अपने घर के बाहर ही हवाई जहाज़ पार्क करते हैं।
लोगों को जबभी ज़रूरत पड़ती है तो वह हवाई जहाज़ लेकर निकल भी जाते हैं, क्योंकि यहां रहने वाले सभी पायलट हैं। इस गांव में रहने वाले लोग शनिवार को इकट्ठा होकर लोकल एयरपोर्ट तक पहुंच जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में ऐसे करीब 610 एयर पार्क हैं, जहां पर रहने वाले सभी लोगों के पास एयरक्राफ्ट मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एयरपार्क को बनाया गया था और इन्हें आज भी बदला नहीं गया है।
बताते चलें कि यहां रिटारयर्ड पायलट ही रहते हैं। साल 1946 को दौरान अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट रहते थे और ये पार्क 1963 में बना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर कुल 124 घर हैं।