शादी के बाद पति और पत्नी दोनों की जिंदगी में कई तरह के बड़े बदलाव आते हैं, लेकिन आपस में सामंजस्य बिठा कर शादीशुदा जिंदगी को आगे बढ़ाना पत्नी-पति का धर्म होता है। हालांकि कई बार कुछ कारणों की वजह से पति रूठ जाता है तो कभी पत्नी भी रूठ जाती है, इस वजह से वैवाहिक जीवन में बहुत सारी समस्या आने लगती है।
लेकिन आज हम कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी भी पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। अगर वह आदत उसके पति में होती है तो वह अपने पति से नफरत करने लगती है। आज हम आपको उन्ही आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से लगभग सभी महिलाएं अपने पति से नफरत करती है।
1. दूसरी महिलाओं की तारीफ करना
पति-पत्नी का रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों ना हो, लेकिन एक महिला को कभी भी यह पसंद नहीं होता है कि उसका पति किसी दूसरी महिला की तारीफ करें। यदि आप किसी भी समारोह में या कोई भी महिला के घर आई है और आप अपनी पत्नी के सामने ही अन्य महिला की लगातार तारीफ करते जा रहे हैं या उसे अच्छे कॉन्प्लीमेंट देते जा रहे हैं तो ऐसे में आपकी पत्नी के मन में उसके लिए जलन का भाव उत्पन्न हो जाता है। इसके अलावा वह आप से भी नफरत करने लगती है, इसलिए आपको यह हमेशा ध्यान रखना है कि आप अपनी पत्नी के सामने किसी दूसरी महिला की ज्यादा से ज्यादा तारीफ ना करें।
2. दोस्तों के सामने मजाक उड़ाना
दुनिया में सभी व्यक्ति की अपनी-अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट होती है और इस बात का ध्यान एक पार्टनर को जरूर रखना चाहिए। किसी भी महिला को यह कभी पसंद नहीं होता है कि उसका पति दोस्तों के सामने उनका मजाक उड़ाए। क्योंकि उस समय वो यह नहीं देखते हैं कि ऐसा करने से दोस्तों के सामने उनकी पत्नी के प्रति इज्जत का भाव कम होता जा रहा है। क्योंकि पति खुद ही अपनी पत्नी की बेइज्जती दोस्तों के सामने कर रहा है। पति-पत्नी के बीच हंसी मजाक एक बेहतरीन दांपत्य जीवन के लिए अच्छा है, लेकिन यह मजाक सिर्फ पति-पत्नी के बीच तक ही रहना चाहिए। क्योंकि दोस्तों तक अगर यह मजाक पहुंचता है तो ऐसे में पति-पत्नी के बीच झगड़े होने शुरू हो जाते हैं।
3. अपनी मां से पत्नी की तुलना करना
जब लड़की किसी की बहू या पत्नी बनकर दूसरे घर में जाती है तो उसे उस घर के रीति रिवाज एवं तौर-तरीकों को समझने में थोड़ा टाइम लग जाता है। ऐसे में यदि अगर पत्नी द्वारा अथक प्रयास के बाद भी पति हमेशा अपनी मां से ही पत्नी की तुलना करने लगते हैं तथा उसे गलत ठहराते रहते हैं तो ऐसे में पत्नी को पति की यह आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना शुरू हो जाता है। ऐसे में किसी भी पति को समझना चाहिए कि नए घर के तौर तरीकों को समझने में टाइम लगता है तथा पत्नी द्वारा यदि कोई भी प्रयास किया जा रहा है तो उसके लिए उसकी वाहवाही करनी चाहिए।