Realme एक ऐसी कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन लड़कियों को हर बार अपना दीवाना बना लेते हैं। कंपनी एक से बढ़ कर एक धांसू फीचर्स वाले फोन लॉन्च करती है, जिनकी कीमत भी काफी कीफायती होती है, जिस वजह से ज्यादातर युवा जनरेशन के लोग इस कंपनी के अपकमिंग मोबाइल फोन का इंतजार करते रहते हैं।
इसी कड़ी में यूजर्स अब Realme C55 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ये इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं खिंचने वाला है, क्योंकि इसकी लॉन्चिंग कल दोपहर यानी कि 21 मार्च को होने वाली है। आइये जानते हैं इस कमाल के स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…..
हाल ही में Realme C55 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि ये पहला एंड्रोइड हैंडसेट है, जिसका डायनामिक आइलैंड बिल्कुल आईफोन 14 प्रो जैसा है। आइये जानते हैं इसकी कीमत के बारे में भी।
स्टोरेज और रंग
सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों के मुताबिक ये फोन मल्टिपल स्टेरोज ऑप्शंस में उपलब्ध होगा, जिसमें 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 8GB + 128GB शामिल है। इसके अलावा Realme C55 रेन फोरेस्ट, रेनी नाइट और सनशावर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
Realme C55 की अपेक्षित कीमत
फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई हा, लेकिन खबरें हैं कि Realme C55 की भारत में कीमत 10 से 20 हजार के बीच होगी। यानी कि ये आराम से आपके बजट में आ जायेगा और लड़कियां तो इसे खरीदने पर एक बार विचार जरूर करेंगी।
Realme C55 के फीचर्स
बात करें हैंडसेट के फीचर्स की तो, इसमें 6.72-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा। 5,000mAh की बैटरी के साथ ये फोन 33W के SuperVOOC फासल्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो इसमें 64MP+ 2MP का प्राइमरी और डुअल कैमरा है। सेल्फी के लिये फ्रंट में 8MP का कैमरा है।