Railway Station: भारत में लगभग हर शहर में अब रेलवे स्टेशन बन गए हैं। भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है् यह रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है। इसे देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में भी गिना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हावड़ा जंक्शन पर 8-10 नहीं बल्कि पूरे 23 प्लेटफार्म हैं।
आज के आलेख में हम आपको हावड़ा स्टेशन समेत देश में मौजूद अन्य बड़े रेलवे स्टेशन की जानकारी से अवगत कराएंगे जहां रेलवे प्लेटफॉर्म की संख्या अन्य स्टेशनों से अधिक है।
जहां तक हावड़ा जंक्शन की बात करें तो इसकी खास बात यह है कि इस स्टेशन को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोगों को प्लेटफार्म पार करने के लिए पुल से होकर नहीं गुजरना पड़ता। रेलवे स्टेशन से अलग अलग जोन की ट्रेनों का संचालन किया जाता है। हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कुल 26 पटरियो वाली रेलवे लाइन बिछी हुई है।
भारत में छोटे-बड़े 7000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं और हर दिन 13000 से अधिक ट्रेन इन स्टेशनों से गुजरती हैं। हावड़ा रेलवे स्टेशन के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल का ही है जो की सियालदह रेलवे स्टेशन है। इस पर कुल 20 प्लेटफार्म हैं जिसे देश का सबसे व्यस्त प्लेटफार्म भी कहा जाता है। यह रेलवे स्टेशन तकरीबन 100 साल पुराना है। इसके बाद राजधानी दिल्ली का रेलवे स्टेशन भी उन रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है जहां सबसे अधिक प्लेटफार्म हैं। दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर कुल 16 प्लेटफार्म हैं।
चेन्नई सेंट्रल देश का पांचवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर कुल 15 प्लेटफार्म हैं। यहां से भी हर रोज अनेक ट्रेन संचालित होती हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का रॉयपुरम रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन माना जाता है जिसका निर्माण 1856 में हुआ हुआ था तथा यह रेलवे स्टेशन भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे पुराना स्टेशन है जो आज तक चालू भी है।