भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 135 KM की मिलेगी बेहतरीन रेंज, कीमत बहुत कम

इन दिनों कोई ना कोई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रही है जिसमे स्कूटर की संख्या बहुत ज्यादा है। अब कुछ कंपनियों ने इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल भी बनाने लगी है। फिलहाल मार्केट में बहुत कम इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है, लेकिन उनमे से अधिकतर की कीमत आम लोगों की बजट से बाहर है।

PURE EV ecoDryft

अब भारत में एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है जो इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल बन गई है। जिन लोगों के पास अधिक पैसे नहीं है, लेकिन वो कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अब वो भी खरीद सकते हैं। हम जिस बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम PURE EV ecoDryft है।

PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक

भारत में फिलहाल PURE EV ecoDryft सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे लोगों ने खरीदना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को कम पैसों को ध्यान में रखते हुए बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास की है। तो चलिए अब हम आपको इसकी रेंज, स्पीड, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

PURE EV ecoDryft बाइक की रेंज और स्पीड

कंपनी ने PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh की बैटरी दी है जो AIS 156 सर्टिफाइड है। इस वजह से इस मोटर साइकिल को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 135 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। वहीं, कंपनी का यह भी कहना है कि इसमें 3 kW की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से इसकी अधिकतम स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

PURE EV ecoDryft बाइक के फीचर्स

अब बात आती है कि PURE EV ecoDryft बाइक में क्या-क्या फीचर्स मौजूद है तो मैं आपको बता दूं कि इसमें डिजिटल ओडोमीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉक सिस्टम, एंटी थेफ्ट सिस्टम, स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, अंडरसीट स्टोरेज, LED हेडलाइट, LED Brake/Tail Light और पास लाइट शामिल है। इसके अलावा भी इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

PURE EV ecoDryft बाइक की कीमत

PURE EV ecoDryft बाइक भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है, इसी वजह से इसकी कीमत मात्र 1,20,000 रुपये है। यह एक्स-शोरूम प्राइस है, इस वजह से ऑन-रोड कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। भारत में फिलहाल इससे सस्ती कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद नहीं है। अगर आपके बजट में ये आ रहा है तो आप इसे खरीद सकते हैं। कंपनी EMI के माध्यम से भी इसे खरीदने का मौका दे रही है। ऐसे में जिन लोगों के पास अधिक पैसे नहीं है वो फाइनेंस के तहत खरीद सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें