पोस्ट ऑफिस अपने निवेशकों के लिए टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) स्कीम लेकर आयी है। इसमें एक ही बार में आप दो लाख तक की रकम जमा कर सकते हैं। इस पर 7.5% की ब्याज दर के साथ जमा धन पर ₹90000 ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। समयावधि पूरी होने पर ₹200000 का मूलधन वापस हो जाएगा।
वैसे पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजना लेकर आती रहती है, जिसका लाभ बहुत सारे ग्राहक उठाने में कामयाब होते हैं। अब एक बार फिर से पोस्ट ऑफिस एक स्कीम लेकर आई है जिसमे सिर्फ दो लाख रुपए जमा करने हैं, उसके बाद आपको 90 हजार रुपए का ब्याज मिल सकता है।
डेढ़ वर्ष में मैच्योरिटी
इस योजना को चार अलग-अलग (1,2,3 व 5 वर्ष) समयावधि के लिए खोला जा सकता है। उन पर मिलने वाली ब्याज दरें क्रमशः 1 वर्ष के लिए 6.8%, 2 वर्ष के लिए 6.9%, 3 वर्ष के लिए 7% व 5 वर्ष के लिए 7.5% हैं। ब्याज की रकम का भुगतान वार्षिक होता है। इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशि ₹1000 है।
90 हजार का शुद्ध ब्याज
डाकघर की इस टाइम डिपॉजिट योजना में 5 वर्ष के लिए ₹20000 जमा करने पर ब्याज के तौर पर ₹89990 की रकम प्राप्त होगी तथा समयावधि पूरी होने पर ₹200000 की मूल रकम वापस कर दी जाएगी। यदि आपके पास इतना पैसा है तो इसमें निवेश अवश्य कीजिए, क्योंकि इसमें फिलहाल बढ़िया ब्याज मिल रहा है।
इस योजना पर मिलेगा टैक्स बेनिफिट
5 वर्ष के लिए खोले गए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट खाते पर इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना को एकल (Single) या संयुक्त (Joint) दोनों ही प्रकार से खोला जा सकता है। यदि एक बार आपने इसमें पैसा लगा दिया है तो उसके 6 महीने बाद ही प्रीमेच्योर निकासी संभव है।