सरकार ने गरीबों को दिया तोहफा….! मात्र 36 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 2 लाख का फायदा, जानिए कैसे?

PM Jeevan Jyoti Bima Yojna: भारत सरकार ने आम जनता के लिए एक से बढ़कर योजनाएं चलाई हैं जिससे उनके जीवन में खुशहाली आ सके। गरीब तबके के लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। मगर आम लोग इसके बारे में ठीक से जान और समझ नहीं पाते हैं जिसकी वजह से वो ऐसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। हमारे देश में सरकार आम नागरिकों के लिए ऐसी ही योनजाओं को चला रही हैं जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

PM Jeevan Jyoti Bima Yojna

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऐसी ही योजना है जिसका नाम ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ है जिसके तहत आपको कम निवेश पर दुर्घटना बीमा दिया जाता है। देश मे गरीब वर्ग के लोगों की ज्यादा होने के कारण रोजगार में कमी हो रही है। ऐसे लोग अपने हर दिन के खर्चे को मुश्किल से उठा पाते हैं और किसी ना किसी काम के कारण दुर्घटना से ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसी ही चीजों के लिए आपको इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की नयी स्कीम (PM Jeevan Jyoti Bima Yojna)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में केंद्र सरकार ने की थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत आपको बीमा कवर भी दिया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए, वहीं ज्यादा से ज्यादा 50 साल तक जरूर हो। इस बीमा का लाभ लेने के लिए ये (18-50) उम्र होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास बैंक का खाता होना भी जरूरी है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ लेने के लिए आपको एक साल में 436 रूपये का निवेश करना होगा। अगर आपने हर महीने 36 रूपये की बचत की, तो आपको इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिल सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि 25 से 31 मई के बिच में ऑटो डेबिट के माध्यम से अपने आप कट जाती है। इस योजना की अवधि हर साल 1 जून से 31 मई तक होती है।

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। अगर ये सभी चीजें आपके पास हैं तो आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है। इसकी पूरी डिटेल्स आपको PMJJBY की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी जिसका लाभ आपको उठाना चाहिए।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें