बॉलीवुड में आये दिन नई फिल्म आती रहती हैं। दर्शकों के हिसाब से कुछ अच्छी होती हैं, तो कुछ बहुत ज्यादा अच्छी होती हैं और कुछ बुरी या फिर बहुत ही बुरी होती हैं। कुछ मूवीज तो ऐसी भी होती हैं, जो चाहे कितनी ही बार देख लो पर पल्ले कुछ नहीं पड़ता। यानी कि कुछ मूवीज की स्टोरी ही ऐसी होती हैं जो समझ में नहीं आती।
वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी कई मूवीज हैं, पर आज हम बात करेंगे उनमें से कुछ चुनिंदा मूवीज की। इनमें से एक मूवी तो अनुराग कश्यप की बनाई हुई हैं। तो चलिए अब हम उन 4 फिल्मों के बारे में जानते हैं जिसे बार-बार देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता है।
1. नो स्मोकिंग (No Smoking)
इस मूवी को डायरेक्ट किया था अनुराग कश्यप ने। इस मूवी में लीड रोल में थे जॉन अब्राहम, परेश रावल और आएशा टाकिया। इसमे जॉन अब्राहम बहुत ज्यादा सिगरेट पीते हैं और उनकी इसी लत से परेशान होकर फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही आएशा टाकिया उन्हें छोड़कर चली जाती हैं और जॉन अपनी लत को छुड़ाने के लिए रिहैब सेन्टर जाते हैं और वहा जाकर वे बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ जाते हैं।
2. ऑ (AWE)
ये एक तेलुगु मूवी हैं और इसके डायरेक्टर प्रशांत वर्मा हैं। इस मूवी के लीड रोल में काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और रेजिना हैं। यह मूवी में एक ऐसी लडक़ी की कहानी दर्शाई गई हैं जो कई तरह की प्रोब्लेम्स से जूझ रही हैं जिसकी वजह हैं उसकी मल्टीप्ल पर्सनालिटी डिसऑर्डर की बीमारी।
3. चूरूली
यह एक मलयालम मूवी हैं। इसमें दो अंडरकवर पुलिस ऑफिसर्स एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की तलाश में जाते हैं और चूरूली गांव में बुरी तरह से फंस जाते हैं। इसके डायरेक्टर हैं लीजो जौसे पल्लीस्सेरी।
4. लूसिया
यह एक कन्नड़ मूवी हैं और इसके डायरेक्टर हैं पवन कुमार। यह कहानी है निक्की की (सतीश निनासम), एक ऐसे आदमी की जो कि अनिद्रा की बीमारी से पीड़ित हैं। और अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए वह ड्रग्स लेना शुरू कर देता हैं।