लॉन्च होने से पहले टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने लूटी महफिल, फीचर्स और रेंज देखकर लोग हुए दीवाने, जानिए कीमत

साल 1991 में टाटा मोटर्स ने सिएरा कार को लॉन्च किया था। उस दौरान लोगों द्वारा उस कार को खूब पसंद किया गया था, जिस वजह से वह एक समय देश की टॉप सेलिंग कारों में से एक रही थी। अब कंपनी उस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी में है। Tata Sierra Electric कार के फाइव डोर डिजाइन की झलक 2023 में हुए ऑटो एक्सपो शो के दौरान देखने को मिला था।

Tata Sierra Electric Car

इससे पहले साल 2020 की ऑटो एक्सपो शो में इस कार की थ्री डोर वाली डिजाइन शोकेस किया गया था। अब कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Tata Sierra Electric कार लॉन्च होने से पहले इसकी डिजाइन का प्रिंट वायरल हो चुका है। तो चलिए अब हम आपको टाटा की इस दमदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताते हैं।

Tata Sierra Electric कार की डिजाइन

Tata Sierra Electric कार को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने इसकी डिजाइन का पेटेंट करा लिया गया है। इस कार के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इसकी डिजाइन बहुत ही यूनिक और दिलचस्प होने वाली है। कंपनी ने प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर Tata Sierra Electric कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है।

इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसकी एलईडी स्ट्रिप और फ्रंट प्रोफाइल में बिल्कुल क्लीन लुक दिया गया है। कंपनी ने इस कार में रग्ड लुक भी दी है जिस के लिए उन्होंने मस्कुलर बोनट, बम्पर इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स तथा फ्रंट में एक स्किड प्लेट भी दी है। इस कार को अलग लुक देने के लिए साइड प्रोफाइल पर फ्लश दरवाजा भी दिया गया है। इन सभी चीजों की वजह से ग्राहक Tata Sierra Electric कार की तरफ थोड़ा ज्यादा आकर्षित होने वाले हैं।

Tata Sierra Electric कार की फीचर्स और रेंज

Tata Sierra Electric कार को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें जिप्ट्रोन पावरट्रेन देने वाली है। वहीं, इसकी अधिकतम रेंज 400 किलोमीटर तक होने वाली है। इसका मतलब यह हुआ कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 400 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय की जा सकती है।

Tata Sierra एक दमदार इलेक्ट्रिक कार है जिस वजह से इसमें कई फीचर्स भी देखने को मिलेगा। कंपनी इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, एडीएएस टेक्नोलॉजी, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एयरबैग, ब्लैक क्लैडिंग, कनेक्टेड LED Headlamp और टेललैंप सहित अन्य कई एडवांस फीचर्स देने वाली है।

Tata Sierra Electric कार की प्राइस

कंपनी Tata Sierra Electric कार कार को दो विकल्प के साथ लॉन्च करेगी, जिसमे 4 सीटर और 5 सीटर का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस कार पर अभी भी काम जारी है, जिस वजह से साल 2025 इसे लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, कीमत की बात करें तो Tata Sierra इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम प्राइस करीब 25 लाख रुपये हो सकती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें