इन 27 देशों के लोगों ने जीवन में कभी नहीं देखी ट्रेन, लिस्ट में कई बड़े देश भी शामिल, आप भी जानिए

हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहा देश के हर कोने में रेल की पटरियां इधर से उधर दौड़ती हुई नजर आती हैं। इतना ही भारत चौथे स्थान पर आता है जहा रेलवे नेटवर्क इतना बड़ा है। हम लोगों के लिए ट्रेन के बिना जीवन सोचना भी मुश्किल है क्योंकि यह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ज्यादातर लोग लंबी दूरी के लिए रेलवे का ही चुनाव करते हैं।

Train

रेलवे नेटवर्क दुनिया में परिवहन का सबसे पुराना माध्यम है। वास्तव में इसका इतिहास छठी शताब्दी में प्राचीन ग्रीस में शुरू हुआ था। पहले इसका उपयोग खुदाई के खानों में किया जाता था।  बाद में इंजन की शुरुआत के साथ पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में मदद की गई।

इन दशों के लोगों ने नहीं देखी ट्रेन

हालांकि, रेलवे नेटवर्क का उपयोग दुनिया के कई देशों में किया जाता है लेकिन कुछ ऐसे देश भी है जहा रेलवे का कोई नेटवर्क नही है। आज हम ऐसे ही कुछ देशों के बारे में जानेंगे जहा रेलवे परिवहन नही है। कुछ ऐसे छोटे छोटे देश है और द्वीप है, जहा रेलवे का कोई साधन नहीं है।

इन देशों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अंडोरा का, जो कि काफी छोटा देश है। इसके साथ ही हमारा पड़ोसी देश भूटान भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा सायप्रस, ईस्ट तिमोर, गिनी बिसाऊ, आइसलैंड, कुवैत, लीबिया, मकाऊ, माल्टा, मार्शल द्वीपसमूह, मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, नाइजर, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, रवांडा, सैन मारिनो, सोलोमन आइलैंड, सोमालिया, सूरीनाम, टोंगा, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालू, वानुअतु, यमन, ये सब देश रेलवे की सुविधा से वंचित हैं।

इनमे से कुछ देश ऐसे हैं जो फाइनेंसियल क्राइसिस के कारण रेलवे का निर्माण नही कर सके। कुछ ऐसे देश भी है जो बहुत अमीर हैं लेकिन उन्हें रेलवे लाइन की जरूरत महसूस नही हुई। कुछ देश तो ऐसे हैं जो अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण रेलवे लाइन नही बना पाए और कुछ ऐसे भी है जहां एक ज़माने में रेल लाइन हुआ करती थी पर बाद में बंद हो गयी।