Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी ज्यादा लोकप्रिय हुई कि कंपनी देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन गई है। इसी के साथ उन्होंने एक नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। Ola कंपनी की तरफ से पूरे साल में ढाई लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है।
इस तरह ओला ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है। आंकड़ों की बात करें तो 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी ने लगभग 2,52,647 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है जो एक कैलेंडर ईयर में इस तरह का कारनामा पहले कभी भी देखने को नहीं मिला।
हर साल बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड
पेट्रोल के बढ़ते दामो से परेशान लोग अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक सेल्स डाटा के अनुसार ओला कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2023 में 131% की शानदार वृद्धि की है। वहीं, बात करें 2022 की तो उस वर्ष ओला की रिटेल सेल 1,09,395 यूनिट थी।
क्या कहती है नवंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट
नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के 29,808 यूनिट बिकी थी। इस तरह से देखा जाए तो हर महीने इस कंपनी के स्कूटर की बिक्री में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। ओला S1 सीरीज में सबसे महंगे S1 प्रो स्कूटर आते हैं, उसके बाद S1X और S1 Air सीरीज के स्कूटर शामिल है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस ₹90,000 है। वहीं, इसकी सबसे महंगी स्कूटर की कीमत 1.47 लाख रुपए है।
मार्केट पर ओला ने किया एक तरफ कब्जा
बात करें 2023 में ओला की बाजार की हिस्सेदारी की तो ओला इलेक्ट्रिक की बाजार में हिस्सेदारी 30.5 प्रतिशत की रही है। वहीं, टीवीएस ने बाजार का 19.7% कैप्चर किया हैं । बात करें एथर एनर्जी कंपनी की हिस्सेदारी की तो उन्होंने मात्र 12.30% के साथ बाजार पर कब्जा जमाया है। इस तरह से देखा जाए तो ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बचने के मामले में मार्केट में सबसे टॉप पर रही है।
इस साल ओला कंपनी ने अपने D2C Omni channel डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी बढ़ाया है। आंकड़ो के अनुसार अक्टूबर 2023 की आखिरी तक EV OEM के भारत में 935 एक्सपीरियंस सेंटर और 392 सर्विस सेंटर खुल चुके हैं।
ओला S1x की जबरदस्त फीचर्स
ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1x जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। इसे फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की दी गई है। इसमें आपको 2kWh और 3kWh का बैट्री पैक विकल्प भी मिलता है। इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 999 देकर प्री बुकिंग करनी होगी।