काले लंबे घने बाल करना सभी का एक सपना होता है, पर आज के समय में देखा जाए तो यह इतना ज्यादा मुश्किल हो गया है। आजकल का खानपान, लाइफस्टाइल और प्रदूषण आज हमारी समस्याओं को कम करने की बजाय बढ़ाता रहता है। कई परेशानियां लगातार संकट में डाल देती हैं।
ऐसे खानपान और गंदगी के चलते हमारे बालों में तेजी से समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते बालों का झड़ना, गंजापन या सफेद होना काफी बढ़ गया है। जब भी हम बाहर निकलते हैं तो हमारे बालों पर धूल, मिट्टी और गंदगी हो जाती है। जिससे हमारे हेयर फॉल होने लगता है।
कई बार हेयर्स की स्टाइलिंग करते हुए हम यह भूल जाते हैं कि, हमारे बाल और बेजान और डैमेज हो जाएंगे। जल्द ही तेजी से टूटने भी लग जाएंगे। जरूरी है कि बालों की अच्छी ग्रोथ और केयर करने के लिए आप कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें। जिससे आपके बालों की ग्रोथ तो बड़े ही और वह सुरक्षित भी रहे।
लंबाई बढ़ाने के लिए करें यह काम
● बालों की जड़ों में रोजाना तेल की मालिश करें।
● बेहतर बनाने के लिए बालों को रोज रोज ना धोए
● कम से कम हेयर स्टाइलिंग टूल्स का अपने बालों में इस्तेमाल करें
● हमेशा अपने बालों को ट्रिम करवाते रहे
● अपने खान-पान का खास ख्याल रखें ताकि बालों पर इसका असर अच्छा पड़े
● जरूरी है कि बालों का केयर्स आप एक बच्चे की तरह करें ताकि वह काम झडे
कैसे बनाएं बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए यह तेल
तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच कलौंजी, चार-पांच लौंग और करी पत्ते लेकर एक पेन गैस पर रखकर इसे पूरी तरह भून लीजिये। अब जब यह है पूरी तरह लाल हो जाए तो इनका पेस्ट यानी पाउडर बना लीजिए।
अब इसे आप नारियल तेल या ओलिव ऑयल में मिलकर अच्छे से चलाएं। 24 घंटे के लिए जरूरी है कि आप इस मिक्सचर को रख दें ताकि इसका पोषण आसानी से हो सके। अब इसके बाद एक खाली बोतल में इस तेल को भर लीजिए। लंबे समय तक आप इसे स्टोर कर सकते हैं।
अब आप इसका इस्तेमाल अपने बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए जड़ों में करें। स्कैल्प पर अच्छे से लगाए रात भर के लिए तेल लगाकर छोड़ दीजिए। सुबह उठकर आप शैंपू कर लीजिए। दो बार हफ्ते में इस तेल का इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही समय में बालों की लंबाई बढ़ती नजर आएगी।