हर दिन लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं ऐसे में हर किसी को सीट मिल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। कई लोगो को यात्रा करना भी जरूरी होता है तो ऐसे में कुछ लोग बिना सीट के ही ट्रेन में यात्रा करते हैं और वे कोशिश करते हैं कि कैसे भी उन्हें एक सीट मिल जाए। इसके लिए वे टीटी से भी बात करते हैं।
हालांकि, हर बार टीटी उनकी मदद नही करता, कभी तो कुछ पैसे लेकर वह उस व्यक्ति को सीट दे देता है और कभी मना कर देता है यह कहकर की कोई सीट खाली नहीं है। अब ऐसे में उस व्यक्ति को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि बिना सीट के यात्रा करना तो संभव ही नहीं है।
तो आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आये हैं जिससे आप ट्रेन के चार्ट बनने के बाद यानी कि ट्रेन के निकलने के बाद भी यह पता कर सकते हैं कि ट्रेन में कौन सी सीट खाली हैं और कौन सी नही। इसके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत भी नही पड़ेगी। यह आप अपने फ़ोन में irctc एप्प के जरिए ही कर सकते हैं।
लाइव ट्रेन में खली सीट चेक करने का तरीका
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे जो irctc एप्प हैं उसमें लॉग इन करना होगा। उसके बाद आपको इसमे ट्रैन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे। अब आपको एक ऑप्शन दिखेगा चार्ट वेकैंसी का इस पर आपको क्लिक करना है।
इसे खोलने के बाद अब आप जिस भी ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं कि उसमें सीट्स अवेलेबल हैं या नहीं, उसका नंबर डालेंगे। अब इसमें आपको डेट डालनी होगी और बोर्डिंग स्टेशन का नाम भी डालना होगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि वह ट्रेन किन स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। अब आपको गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करना है।
अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको किस श्रेणी की टिकट चाहिए जैसे सेकंड एसी, थर्ड एसी या फिर स्लीपर। इसमे से किसी एक पर क्लिक करके आप उस कोच की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किस कोच में कहा से कहा तक कौन सी बर्थ खाली हैं, यह आपको सारी जानकारी यहा पर मिल जाएगी। इस तरह से आप ट्रेन में चढ़ने के बाद भी अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से।