आज के समय में तकनीक के कारण हर चीज का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन तकनीक ही लोगों को कई मुश्किलों में भी फंसा रही है जिसके कारण आजकल लोगों को ठगना बहुत ही आसान हो गया है।
प्रौद्योगिकी के उपयोग से किसी भी समय धोखाधड़ी की जा सकती है। कुछ समय पहले लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था व लाइन में खड़ा होना पड़ता था लेकिन अब एटीएम के कारण उनका काम आसान हो गया है जिससे अब बिना बैंक गए एटीएम के माध्यम से धन निकासी की जा सकती है।
इन सुविधाओं के साथ-साथ एटीएम से जुड़े कई फ्रॉड मामले भी सामने आते हैं जो दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं। आज के आलेख में हम आपको ATM से संबंधित एक नये फ्रॉड की जानकारी देंने जा रहे हैं जिससे आप भविष्य में होने वाली इस तरह की घटना से पहले ही सावधान रहें।
ये है नया ATM फ्रॉड!
आजकल एक नए तरह का एटीएम फ्रॉड मामला सामने आ रहा है जिसमें जब लोग कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उनका कार्ड एटीएम मशीन में फंस जाता है और ऐसे में ठग आपकी सहायता करने का झूठा स्वांग करने लगते हैं और अपने बैंक में जाकर शिकायत करने का सुझाव देते हैं किंतु जैसे ही व्यक्ति एटीएम से बाहर निकलता है ठग उसका एटीएम वापस निकाल कर उसके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
इस तरह सावधानी बरतें
यदि आप पैसे निकालने एटीएम गए हैं और आपका कार्ड मशीन में फंस जाता है तो ऐसे में आपको मशीन में फंसा हुआ कार्ड छोड़कर बाहर नहीं आना चाहिए। यदि आपका कार्ड मशीन से बाहर निकल नहीं पा रहा है तो सबसे पहले आप उसे ब्लॉक करवा दें।
इसके लिए आप चाहे तो बैंक ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं या कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। जब आपका कार्ड ब्लॉक हो जाता है तो एटीएम में मौजूद फ्रॉड व्यक्ति आपके कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं कर पाएगा।