यह तो आप सब को भी भली-भांति पता होगा कर इनकम टैक्स से ही सरकार आय का जरिया निकालती है।लेकिन हर आयकर दाता की यही कोशिश होती है कि किसी भी तरह से वो टैक्स की ज्यादा से ज्यादा बचत कर पाए।मगर इस से बिल्कुल अनजान होंगे कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां पर टैक्स नहीं लिया जाता है। इससे भी खास बात यह है कि इसमें गरीब देश भी शामिल है , जो अपने नागरिकों से टैक्स नहीं लेते हैं।
इन सभी देशों में नागरिको से टैक्स न लेने की अपनी अपनी एक वजह है। जिसमें ज्यादातर खाड़ी देश शामिल हैं।इसके अलावा भी यूरोपीय समेत अफ्रीकी देश भी शामिल हैं।
तो यह है बड़े-बड़े देश जैसे अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और चीन जैसे शक्तिशाली देशों में नागरिको से इनकम टैक्स वसूला जाता है ।अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि जब इतने बड़े-बड़े देशों में इनकम टैक्स लिया जा सकता हैं तो अन्य देशों में क्यों नहीं ले रहे हैं?हम बताते हैं कि इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है?
यूएई
खाड़ी देशों में ऐसे अरब अमीरात देश शामिल हैं जो कि सबसे अमीर मुल्कों में शामिल होते हैं। इन देशों की अर्थव्यवस्था की बात करें तो इन देशों की अर्थव्यवस्था ऑयल और टूरिज्म की वजह इतनी मजबूत है कि इन्हें आम नागरिकों से टैक्स लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।ब्रुनेई-ओमान जैसे देश में तो अकूत तेल के भंडार होने की वजह से ब्रूनेई में भी नागरिकों से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है। राधे की यह देश साउथ ईस्ट एशिया में पडते हैं।
कुवैत-बहरीन
कुवैत और बहरीन जैसे खाड़ी देशों की वजह से ये दुनिया के बड़े तेल एक्सपोर्ट करने वाले देशों में से एक हैं। जिसकी वजह से यहां की गवर्नमेंट भी अपने नागरिकों से टैक्स नहीं लेती है।इन देशों की अर्थव्यवस्था इतनी बेहतरीन व मजबूत है कि इन्हें अपने नागरिकों से टैक्स लेने की आवश्यकता ही नहीं होती है। इन देशों में मोनाको नोरु व सोमालिया देश भी शामिल हैं।इन जैसे देशों में नागरिकों को टैक्स न भरने की वजह से हर साल इनके लाखों पैसों की अच्छी खासी बचत हो जाती है।