Nokia लेकर आया सिर्फ 7000 रुपए में 5G स्मार्टफोन, खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, जानिए उस फोन की खासियत

एक जमाना था जब नोकिया का बड़ा नाम हुआ करता था। लोग नोकिया ब्रांड के नाम से ही फोन खरीदते थे। पर जब से ये एंड्राइड स्मार्टफोन आया है तब से नोकिया का नाम कही दब से गया है क्योंकि दूसरे ब्रांड के मुकाबले में नोकिया के स्मार्टफोन में या तो उतने फीचर्स नही मिलते या फिर बहुत मेहेंगे होते हैं।

Nokia C2 2nd Edition

लेकिन अब फिर से सबके दिलों पर राज करने के लिए नोकिया ने पेश किया है एक धांसू स्मार्टफोन, बिल्कुल पानी के भाव में और वो भी बढ़िया फीचर्स के साथ। हम बात कर रहे हैं Nokia C2 second edition की। तो चलिए जान लेते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

नोकिया का यह फोन दो रंगों, ग्रे और नीले रंग में आता है और यह नोकिया का 7000 से भी कम कीमत में आने वाला एक बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन है। जो लोग पैसों की कमी की वजह से स्मार्टफोन नही खरीद सकते, उनके लिए तो यह बेस्ट है।

नोकिया C2 सेकंड एडिशन के फीचर्स

यह फोन 5.7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको 480 x 960 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन मिलता है। Nokia C2 2nd Edition क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है।

नोकिया का यह फोन एंड्राइड 11 पर चलता है और 1GB, 2GB रैम के साथ आता है। इसमें 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह एक डुअल सिम मोबाइल है।

अगर बैटरी की बात करें तो यह फोन 2400mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। जहां तक ​​कैमरे का सवाल है, Nokia C2 2nd Edition में पीछे की तरफ 5MP का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 2MP सेंसर है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें