पाकिस्तान में चल रही भुखमरी के बीच शादी में हुई पैसों की बरसात, नोटों की बारिश देखकर निराश हुआ ये एक्टर, दे डाली ऐसी नसीहत

पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे। गरीब लोगों के घर दो वक्त की रोटी तक बन नहीं पा रही है। हालांति इतने बुरे हो गये हैं कि पाकिस्तान को अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित अपना दूतावास तक बेचना पड़ रहा है। हालांकि, इस बीच पाकिस्तान से ही किसी एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है, जिसमें लोग पैसे उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को देख कर पाकिस्तान के अभिनेता समी खान ने नाराजगी जतायी है।

Money rains in marriage amid ongoing starvation in Pakistan
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

पाकिस्तान की हालत जिस तरह दिन प्रतिदिन खराब हो रही है, इस वजह से वहां की जनता बहुत परेशान है। यह समस्या अधिकतर उन लोगों को मुश्किल में डाल रहा है जो गरीब है, क्योंकि बढ़ती महंगाई की वजह से उन्हें अपना घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसी बीच वहां पर एक शादी में खूब पैसे लुटाए गए हैं जिस वजह से लॉलीवुड के एक एक्टर ने नाराजगी जताई है।

एक्टर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

समी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें शादी का वो वीडियो शेयर किया गया है। इस स्टोरी में शमी ने एक नोट लिखा है, जिस पर लोगों ने सहमति जतायी है और शादी में नोट उड़ाने वाले लोगों का जम कर विरोध भी किया है। समी खान ने अपने पोस्ट में लिखा है ये वही मुल्क है, जहां एक गरीब आदमी अपने बच्चों के लिए आटे की लाइन में मर रहा है? बेहिसी की इंतिहां अस्तगफिरुल्लाह (अपनी गलतियों की माफी मांगना)।

बता दें कि ये वीडियो पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन का है। शादी में लोग इतने खुश नजर आ रहे हैं कि अपने देश के खराब हालातों को भूल कर या उन्हें नजर अंदजार कर नोट उड़ाये जा रहे हैं। एक ओर, जिस देश में गरीबों को खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा, वहीं दूसरी ओर उसी देश के कुछ लोग इस तरह से पैसों की बर्बादी कर रहे हैं।

Sami Khan

इस वीडियो को देख कर पाकिस्तानी एक्टर के साथ साथ कुछ और लोगों ने भी नाराजगी जतायी और इस हरकत को शर्मनाक बताया। एक यूजर ने लिखा – कयामत बहुत करीब है, जबकि दूसरे ने लिखा अल्लाह का खौफ भी नहीं रहा लोगों में। गरीब एक रोटी के लिए मर रहा है और इन लोगों के पास इतना पैसा है कि लोगों को देने के बजाए फेंक रहे हैं। 

बात करें पाकिस्तानी एक्टर समी खान की, तो उनका असली नाम मनसूर असलम खान नियाजी है, लेकिन एक्टिंग के पेशए में लोग उन्हें समी खान के नाम से जानते हैं। उन्होंने पाकिस्तान फिल्मों की दुनिया में काफी शोहरत हासिल की है।

error: Alert: Content selection is disabled!!