पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी शुरू कर दी गई है, क्योंकि उनकी नजर भी इस बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम करने पर होगी। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करने वाला है जिस वजह से टीम इंडिया को इसकी जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।
भारत के साथ-साथ पाकिस्तान टीम के पास भी कई बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है जो वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छी प्रदर्शन करते हैं। इस वजह से पाक की टीम भी हर हाल में इस साल होने वाले विश्व कप (World Cup 2023) पर कब्जा जताना चाहेगी। तो चलिए अब हम आपको पाकिस्तान के उस बल्लेबजा के बारे में बताते हैं जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है।
इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई बल्लेबाज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है, इसी वजह से उनके कुछ खिलाड़ियों को लंका प्रीमियर लीग 2023 में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते देखा जा रहा है। इस लीग का 15वां मुकाबला Jaffna Kings और B-Love Kandy के बीच खेया गया है जिसमे B-Love Kandy टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेंबजी की है।
उस दौरान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) 51 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 81 रन बनाए हैं, लेकिन उसमे से 52 रन उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में जड़ दिए हैं। अब आपके मन में इसे लेकर अलग-अलग तरह के सवाल आ रहे होंगे, लेकिन आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आगे हमने इसके बारे में सब कुछ बताया है।
मोहम्मद हारिस 12 गेंदों में 52 रन कैसे बनाया?
उस मुकाबले के दौरान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) 81 रनों की पारी खेलते समय 12 चौका और 2 छक्का भी लगाया है। इस वजह से हारिस के चौके और छक्के को जोड़ने से उन्होंने 81 में से 52 रन सिर्फ 12 गेंदों में बनाए हैं। मोहम्मद हारिस पाकिस्तान के लिए कई मैच खेले चुके हैं, जिसमे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन विश्व कप (World Cup 2023) से पहले वो फॉर्म में लौट गए हैं। इस वजह से पाक के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि इस टूर्नामेंट में उन्हें भी खेलने का मौका दिया जाए।