Maruti Suzuki लेकर आ रही अर्टिगा से भी सस्ती 7 सीटर कार, लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, जानिए कब होगी लॉन्च

अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आपको एक बड़ी कार की जरूरत है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि अब बाजार में धूम मचाने के लिए आ रही है Maruti Suzuki की सबसे सस्ती 7 सीटर कार।

Maruti Suzuki 7 Seater Car

कुच्छ रिपोर्ट के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने  ब्रांड न्यू कंपैक्ट MPV पर काम करना शुरू कर दिया है। कम्पनी ने पिछले कुछ सालों में अपनी यूटिलिटी व्हीकल पोर्टफोलियो का काफी विस्तार किया है। इसी वजह से पिछले कई सालों से भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनियों में इसका नाम शामिल हो चुका है। 

क्या है कंपनी का नया प्रोजेक्ट

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले 2 सालों में इंडो जापानी ब्रांड अपने पोर्टफोलियो में कई यूटिलिटी व्हीकल जोड़ सकता है। मिल रही जानकारी के अनुसार न्यू जनरेशन की स्विफ्ट और डिजायर इस कैलेंडर ईयर मे लॉन्च हो सकती है। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से 2024 के अंत तक पहली इलेक्ट्रिक SUV eVX भी लॉन्च की जा सकती है।

लॉन्च होगी कम कीमत वाली 7-सीटर कार

कंपनी 7 सीटर वाली Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा भी लॉन्च करेगी, जिसका कोड नाम y17 रखा गया है। ऐसा अनुमान है कि यह एसयूवी 2025 में आएगी, जो कीमत में बहुत कम होगी। एक बड़ी फैमिली के लिए ये कार एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मारुति अर्टिगा को रेगुलर एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा सकता है। इस कार का इंटीरियर 7 सीटर एमपीवी में स्पेसिया की तुलना में ज्यादा अच्छा होगा और ये कार मार्केट में आते ही रेनो ट्राइबर को अच्छी खासी टक्कर दे सकती है। 

क्या होंगे इसके फीचर्स 

कंपनी की इस नई एमपीवी में आपको 1.02LZ सीरीज का 3-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसकी शुरुआत आने वाली स्विफ्ट से होगी। इस इंजन को मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प से जोड़ा जा सकता है। ये फीचर 4th Gen की स्विफ्ट और अपकमिंग माइक्रो एसयूवी जैसा हो सकता है। इसका इंजन बहुत ही शक्तिशाली होगा और देखने में ये नई एमपीवी बहुत ही आकर्षक हो सकती है। 

एडवांस फीचर्स

अभी कंपनी की तरफ से 7 सीटर वाली इस कार के बारे में ज्यादा कुछ अनवील नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी संभावना है कि अगले साल की शुरुआत में ये कार कंपनी की तरफ से मार्केट में उतारी जा सकती है और दिग्गज कंपनियों की अन्य कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें