कार खरीदने से पहले हम सब एक बार उस पर मिलने वाली छूट के बारे में अवश्य जानना चाहते हैं, क्योंकि उस डिस्काउंट की वजह से हमें अच्छी-खासी पैसों की बचत हो जाती है। Maruti पिछले कुछ महीनों में अपनी कई कारों पर बड़ी छूट दी है जिस वजह से बहुत सारे लोगों ने उस ऑफर का लाभ उठाया है।
जो लोग कोई सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तथा वो उस पर डिस्काउंट भी पाना चाहते हैं तो उन्हें Maruti Suzuki Baleno खरीदनी चाहिए। क्योंकि कंपनी के द्वारा इन दिनों उस कार पर बेहतरीन छूट दी जा रही है। तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको Maruti Suzuki Baleno कार की इंजन, माइलेज, फीचर्स और उस पर मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।
Maruti Suzuki Baleno कार की इंजन और माइलेज
मारुति की इस बेहतरीन कार में कंपनी ने 1197 cc की 4 सिलेंडर इंजन दी है जो 88.50bhp की अधिकतम शक्ति और 113Nm तक का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है तथा एक साथ पांच लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। Maruti Suzuki Baleno की पेट्रोल वेरिएंट कार 22.94 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में यह कार 30.61 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Suzuki Baleno कार की फीचर्स
आज के दौर में हर कार निर्माता कंपनी अपनी गाड़ी में बजट के अनुसार बेहतर से बेहतर फीचर्स देने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से Maruti Suzuki Baleno कार में भी कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसमें वायरलेस Android ऑटो और Apple कार प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में EMID, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन चालू और बंद करने का बटन तथा EBD जैसे ने कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Maruti Suzuki Baleno कार की कीमत और छूट
Maruti Suzuki Baleno कार को कुल 9 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस सिर्फ 6.61 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 9.88 लाख रुपये है। कंपनी इन दिनों इस कार पर कुल 42,000 रुपये की डिस्काउंट दे रही है। इस वजह से यदि आप कोई सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार खरीद सकते हैं तथा इस डिस्काउंट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।