मारुति सुजुकि भारतीय बज़ारों में कम बजट वाली कार देने के लिए खास पहचान रखती है। कंपनी ने साल 2024 की शुरुआत में ही अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार कार लॉन्च की है, जिसका माइलेज 28 किलोमीटर है. कंपनी ने भारतीय बज़ार में Maruti Baleno CnG लॉन्च किया है, जिसे मध्ययम वर्गीय लोग काफी पसंद कर रहे हैं। माइलेज के मामले ये कार बाकी कंपनी को पीछे छोड़ रही है।
कंपनी ने 1197 सीसी के पावरफुल इंजन और चार सिंलेडर कूल्ड इंजन से कार को लैस किया है। सुज़ुकि ने इसका इंटिरियर से लेकर इक्सटिरियर का भी खास ध्यान रखा है। मार्केट में ये कार कई क्लर ऑपशन के साथ भी मौजूद है।
दमदार इंजन से लैस
Maruti Baleno CnG में कंपनी ने 1197 सीसी के पावरफुल इंजन दिया है। जो चार सिलेंडर इनलाइन और वोल्व सेलेंडर के साथ आता है। इस कार में लगी पावरफुल इंजन के साथ 76 BHP की पावर के साथ 6000 RPM के साथ 4300 RPM का पिक टॉक जेनरेट करता है। इस इंजन की वजह से Maruti Baleno CnG 28 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
Maruti Baleno CnG में बेहतरीन फीचर्स
Maruti Baleno CnG की बात करें तो इसमें कंपनी ने ओडोमीटर ,पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, पावर एसी, पावर मिरर, पावर विंडो, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिम कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स से लैस किया है।
कम कीमत और 4 कलर ऑपशन
मारुति सुजुकि ने Maruti Baleno Cng की कीमत भारत रुपयों में 6 लाख रुपये रखी है। आप इस कार को 48 महीनों की किस्त पर खरीद सकते हैं, जिसमें आपको 0 प्रतिशत ब्याज लगेगा। इस कार को कंपनी ने चार कलर में लॉन्च किया है।