ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचेगा तूफान, जल्द आ रही 350 Kmph की रफ्तार से चलने वाली कार, जानिए कितनी होगी प्राइस

दुनिया में कार की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इस वजह से सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तरह की गाड़ियां लॉन्च करती रहती है। पिछले कुछ सालों में प्रीमियम और स्पोर्ट्स कारों की बिक्री में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। इस वजह से उसन दौरान कई बेहतरीन स्पोर्ट्स और प्रीमियम कारों को लॉन्च किया गया है।

Lamborghini Revuelto Car

इस समय बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो नई स्पोर्ट्स और प्रीमियम कार खरीदने की योजना बना रहे होंगे। उनके लिए बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि लेंबॉर्गिनी बहुत जल्द हाईब्रिड स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने वाली है। उस कार का नाम Lamborghini Revuelto होने वाला है। इस कंपनी द्वारा पहली बार V12 प्लगइन हाईब्रिड कार लॉन्च किया जा रहा है।

Lamborghini Revuelto की इंजन और स्पीड

कंपनी ने इस कार में 6498cc का 12 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है। वह इंजन 814bhp पर 9250rpm की अधिकतम शक्ति और 725Nm पर 6750rpm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह एक स्पोर्ट्स कार है जिस वजह से इसमें सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं। Lamborghini Revuelto कार की सबसे जबरदस्त बात यह है कि यह अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है। वहीं, यह कार मात्र 2.5 सेकेंड में 100 से अधिक की स्पीड पकड़ लेती है।

Lamborghini Revuelto कार की फीचर्स

यह एक V12 प्लगइन हाईब्रिड कार है जिसमे 6.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने मिलेगा। इस कार में तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स लगा हुआ है जिसके साथ 3.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जुड़ा हुआ है। कंपनी ने Lamborghini Revuelto कार में दो डिस्‍प्ले दिया है जिसमे पैसेंजर साइड का डिस्प्ले 9.1 इंच तथा फोटेनमेंट ‌सिस्टम से अटैच डिस्प्ले 8.4 इंच का है। इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिसकी साइज 12.3 इंच है।

Lamborghini Revuelto कार की प्राइस

Lamborghini Revuelto एक स्पोर्ट्स कार है तो इसकी प्राइस भी बहुत ज्यादा होगी। इस वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है। कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10 करोड़ रुपये हो सकती है। जिन लोगों के पास पैसों की कोई कमी है, वही लोग यह कार खरीद सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें