शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए इन 6 बातों का रखें ध्यान, फिर पति-पत्नी में नहीं होगा झगड़ा

पति-पत्नी के बीच में किसी न किसी बात को लेकर हर घर में रोजाना झगड़ा होता है। ज्योतिष के अनुसार जिस घर में अधिक लड़ाई-झगड़ा होता है। वहां पर कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती है और उस घर में हमेशा कुछ न कुछ परेशानी बनी रहती है। पति-पत्नी के बीच में लड़ाई होने की सबसे बड़ी वजह वास्तु दोष को भी माना गया है।

Vastu Tips

यदि आपके घर में भी लड़ाई झगड़े इस तरह के होते हैं तो वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय हैं जिनको आप को फॉलो करना होगा। उनके आधार पर आपके घर में आकर वैवाहिक जीवन में कभी लड़ाई झगड़े नहीं होंगे। हमेशा हमेशा के लिए वह खत्म हो जाएंगे‌। आइए जानते हैं कौन-कौन से वैवाहिक जीवन को खास बनाने वाले टिप्स हैं…

1. देवी-देवताओं की फोटो को लगाएं एक दूसरे के विपरीत

हमारा वास्तु शास्त्र यह कहता है कि किसी भी घर के मंदिर में एक देवी देवताओं की मूर्ति को आमने सामने नहीं लगाने चाहिए। घर में एक से अधिक देवताओं की तस्वीर को भी ना रखें। इससे घर में लड़ाई झगड़ा बना रहता है। परिवार के सभी सदस्यों के बीच में आपसी मनमुटाव बढ़ता ही चला जाता है।

2. जूते चप्पल रखें एक स्थान पर

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में जूते चप्पल इधर-उधर बिखरे नहीं होने चाहिए। इससे घर में कलेश बढ़ता है। अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो जल्द सावधान हो जाएं, वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं।

3. बेड गोल या अंडाकार उपयोग में ना लें

आज के समय में अलग-अलग प्रकार के बेड का लोग इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के बेड में अधिकतर गोल या अंडाकार शेप में आजकल ज्यादा प्रचलन में हैं। लेकिन यह वैवाहिक जीवन में झगड़े का कारण बन जाते हैं। शादीशुदा जोड़े को अपने कमरे में एक बिस्तर का ही प्रयोग करना चाहिए और कमरे के अंदर किसी भी हिंसक जानवर की या किसी देवी-देवताओं की फोटो नहीं लगानी चाहिए।

4. लाल रंग के कपड़ों का अधिक प्रयोग

वैवाहिक जीवन में अधिक मनमुटाव होने की स्थिति में लाल रंग के कपड़े पहनना दादा शुभ माना गया है। लाल रंग आपके प्यार को मजबूत बनाए रखता है और पति और पत्नी दोनों के बीच सामंजस्य बनाने में मदद करता है।

5. बेडरूम का रखें खास ख्याल

शादीशुदा जिंदगी में बेडरूम का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। शादीशुदा जोड़े को हमेशा अपने अपने बेडरूम को साफ रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार कोई भी टूटी-फूटी वस्तु अगर बेडरूम में है तो वह पति पत्नी के बीच में मनमुटाव पैदा करती है। सोते समय कभी भी पति पत्नी को अपने पैर दक्षिण दिशा में नहीं रखनी चाहिए।

6. केसर का इस्तेमाल

प्रतिदिन केसर का इस्तेमाल करना शुभ माना गया है। केसर का तिलक लगाकर घर से निकलना चाहिए। इससे मानसिक शांति तो मिलती ही है और मनुष्य का भाग्य भी खुल जाता है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें