भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। इस वजह से हर भारतीय खिलाड़ी उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें टीम में जगह दी जाए। इंडियन सलेक्टर्स किसी ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो वनडे क्रिकेट में चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सके।
वर्तमान में भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या चौथा नंबर है जिसे लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही है। सूर्यकुमार यादव अब तक वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, वहीं श्रेयस अय्यर लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं। इस वजह से चयनकर्ता सोच रही होगी कि इस पायदान के लिए टीम में किसे मौका दिया जाए।
भारत को मिला अय्यर-सूर्यकुमार का विकल्प
अब चयनकर्ताओं को ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो वनडे क्रिकेट में चौथे नंबर पर अच्छी पारियां खेल सकता है। इसके अलावा उनके पास बड़ी-बड़ी हिट लगाने की क्षमता भी है, क्योंकि उन्हें इन दिनों ऐसा करते देखा जा रहा है। हम करुण नायर के बारे में बात कर रहे हैं।
इन दिनों भारत में Maharaja Trophy KSCA T20 2023 चल रहा है जिसमे करुण नायर Mysore Warriors के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पांचवा मुकाबला Mysore Warriors और Mangalore Dragons के बीच खेला गया है जिसमे करुण नायर का बल्ला जमकर चला है।
उस मैच में करुण नायर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की तूफानी पारी खेली है। उस इनिंग के दौरान नायर ने सिर्फ 39 गेंदों का सामना किया है जिसमे उनके बल्ले से 9 चौके और दो गगनचुंबी छक्का देखने को मिला है। इस तरह उस मैच में उन्होंने 197.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
Mangalore Dragons के खिलाफ उस मैच में करुण नायर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब वो 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। नायर इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं और उनके पास तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी है। इस वजह से वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन सलेक्टर्स चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उन्हें मौका देने के बारे में अवश्य सोचेगी।
टेस्ट में जड़ चुका है तिहरा शतक
करुण नायर का इंटरनेशनल क्रिकेट कुछ बड़ा नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें अधिक मौके नहीं दिए गए हैं। इस वजह से नायर के चाहने वाले सलेक्टर्स से हमेशा दुखी रहते हैं। करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे इंडियन बल्लेबाज है। इससे पहले यह कारनामा वीरेन्द्र सहवाग ने किया था, लेकिन फिर भी करुण नायर को अधिक मौके नहीं दिए गए।
करुण नायर भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों की सिर्फ 7 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमे उन्होंने 62.33 की औसत से कुल 374 रन बनाया है, उस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक लगाया है। इसके अलावा दो वनडे मैचों में नायर के बल्ले से 46 रन निकले हैं। अगर करुण नायर को टेस्ट क्रिकेट में कुछ और मौके दिए जाते तो उनके बल्ले से बहुत सारे रन देखने को मिल सकते थे। लेकिन चयनकर्ताओं की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया।