भारतीय बाज़रों में इलेक्ट्रिक वाहन का अलग ही दबदबा देखनो को मिल रहा है। लोग अब पेट्रोल डीज़ल की गाड़ियों को कम तरजीह दे रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ज़ोर दे रही हैं। मौजूदा समय में टाटा ने भी कई इ कार को बाज़ार में लॉन्च किया है।
इसी बीच दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी JEEP भी इन दिनों भारतीय बज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं। क्योंकि अब JEEP Compass इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होने जा रही है, जिसका ग्राहक बेसब्री के साथ इंतेज़ार भी कर रहे हैं।
JEEP Compass अब इलेक्ट्रिक वर्जन में
जीप कंपनी वैसो तो अपनी डीज़ल और पेट्रोल गाड़ियों के लिए जानी जाती है, लेकिन कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक कार बनाने पर ज़ोर दे रही है। जीप की अब तक की सबसे फेमस मॉडल JEEP Campass है, जो अब अपने इलेक्ट्रिक वर्जन में मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे 720 किलोमीटर की धांसू रेंज के साथ बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
27 मिनट में फास्ट चार्जिंग
JEEP Campass इलेक्ट्रिक का अपनी धांसू रेंज के अलावा फास्ट चार्जिंग पर जोर दे रही हैं। कंपनी इस मॉडल में 126 KWH की बैटरी देने वाली है। इसकी खास बात ये है कि चार्ज करने के बाद आपको इसमें डीसी चार्जर का भी ऑपशन दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक करीब 27 मिनट में JEEP Campass को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फीचर्स के मामले में यह कार काफी आगे हैं।
इस दिन हो रही है लॉन्च
JEEP Campass इलेक्ट्रिक कार साल 2026 में भारतीय बाज़ारों में लॉन्च होने वाली है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग तारीख की आधिकारिक नहीं किया है। हालांकि JEEP कंपनी के ग्राहक इस कार का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं। कंपनी की ओर से इस कार में मिलने वाले फीचर्स से भी पर्दा नहीं उठाया गया है।