अगर आप किसी के साथ बहुत लंबे समय से रिलेशन में है और अचानक आपका पार्टनर आपसे ब्रेकअप करने को कहे, तो आपके पैरों तले तो ज़मीन ही खिसक जाएगी। किसी भी रिश्ते की नींव प्यार और विश्वास पर टिकी होती है, तो अगर आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास बिल्कुल खत्म हो चुका है, तो ऐसे रिश्ते को खत्म करके आगे बढ़ने में ही समझदारी है।
अगर आपको लगता हैं कि आपके रिश्ते को बचाने के थोड़े से भी चान्सेस हैं, थोड़ी भी उम्मीद बची है, तो आप दोनों को मिलकर अपनी प्रोब्लम्स को सुलझा लेना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में काफी मदद कर सकते हैं।
1. झूठ न बोलें
कोई भी रिश्ता विश्वास पर टिका होता है, पर कहते हैं न कि झूठ बोलना तो इंसान की फितरत में ही होता है। कभी न कभी कोई न कोई आपने पार्टनर से झूठ बोल ही देता है, चाहे वो छोटा सा ही क्यों न हो। लेकिन जब आपका झूठ पकड़ा जाता हैं तो आपके रिश्ते में दूरियां आने लग जाती हैं। इसलिए झूठ बोलने से बेहतर होगा कि आप सच बोलें।
2. एक दूसरे के लिए वक़्त निकाले
हर कोई अपनी लाइफ में बिजी है, पर एक कपल के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताये। अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं, जिसकी वजह से आपको ज्यादा समय नहीं मिल पाता है, तो भी आप कोशिश करें कि थोड़ा समय अपने पार्टनर के लिए अलग रखें। चाहे फिर वो महीने में एक बार ही क्यों न हो।
3. गुस्से के दौरान बात न करें
इंसान जब भी गुस्से में होता हैं तो वह कुछ भी बोल देता हैं और यह तो हम सब जानते हैं कि गुस्से में अक्सर बात बनने की बजाय और भी बिगड़ जाती हैं। इसलिए जब आपका और आपके पार्टनर का गुस्सा ठंडा हो जाए, तब आप एक दूसरे के बीच की जो भी गलतफहमियां हैं, उसे दूर करने की कोशिश करें।
4. अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर करें
केवल मन ही मन प्यार करते रहना काफी नही है। कभी कभी अपने प्यार को जताना भी जरूरी होता है। अपने पार्टनर की एक छोटी सी तारीफ भी कमाल का काम कर सकती हैं। यह मत सोचिए कि उन्हें पता है की आप उनसे प्यार करते हैं। हर किसी को अच्छा लगता हैं जब उन्हें यह याद दिलाया जाता हैं कि कोई हैं जो उनसे बहुत प्यार करता हैं, उनकी परवाह करता हैं।