2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद फिर से आ रहा 1000 वाला नोट, RBI ने किया बड़ा खुलासा

भारत में 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है। अब सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट को लेकर चर्चा होने लगी है, कुछ लोगों का दावा है कि जल्द इसे फिर से जारी किया जा सकता है। वहीं, कुछ लोग इस बात से साफ नकार रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अब सरकार द्वारा एक हजार रुपये के नोट नहीं लाए जाएंगे।

1000 rs note

दो हजार रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। इससे पहले भी एक बार 1000 रुपये के नोट को लेकर कहा जा चुका है कि इसे फिर से शुरू किया जाएगा। वर्तमान में इस नोट को लेकर जो खबर आ रही है उसकी वजह से बहुत सारे लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह सच है या झूठ। तो चलिए आज हम आपको इसकी पूरी सच्चाई बताते हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सभी लोगों से अपील की थी कि जिनके पास भी दो हजार रुपये के नोट है, वो 30 सितंबर तक बैंक जाकर जमा कर दें। लेकिन उस दौरान सिर्फ 87 प्रतिशत नोट ही बैंक में जमा हुए। आरबीआई का कहना है कि अभी भी 10 हजार करोड़ रुपये के दो हजार के नोट जमा नहीं हुए हैं, लेकिन अब उसकी समय-सीमा खत्म हो चुकी है। ऐसे में जिन लोगों के पास भी वह नोट पड़ा है, अब वह सिर्फ कागज के टुकड़े के बराबर है।

क्या सच में आएगा 1000 रुपये का नोट?

2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर होने के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 1000 रुपये के नोट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। उस दौरान लोगों द्वारा दावा किया जाने लगा कि अब इसे फिर से शुरू किया जा सकता है। जब इसकी जानकारी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया तक पहुंची तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल एक हजार रुपये के नोट लाने का कोई प्लान नहीं है।

1000 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई ने क्या कहा?

एक हजार रुपये के नोट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि फिलहाल नगदी की जितनी आवश्यकता है, उसके लिए 500 रुपये के पर्याप्त नोट चल रहे है। अब डिजिटल ट्रांजेक्शन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिस वजह से आगे भी कैश की अधिक जरुरत नहीं पड़ेगी। वर्तमान में जितने कैश की आवश्यकता है उतने मौजूद हैं। उस दौरान आरबीआई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है, इस वजह से उस पर ध्यान ना दें।