RBI बंद करने जा रहा 500 रुपये का नोट? नए नोट में नहीं होगी महात्मा गांधी की तस्वीर, जानिए पूरा मामला

आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारत का सबसे बड़ा बैंक है। यह केंद्र सरकार का बैंक है और देश की आर्थिक नीतियों को बनाने और उसे लागू करवाने में इस बैंक का अहम रोल होता है। इसके अलावा आरबीआई जो सबसे बड़ा और लोकप्रिय काम करती है वो नए नोट की छपाई।

RBI and 500 Rupees Note

आखिरी बार आरबीआई ने 2016 में हुई नोटबंदी के बाद बाजार में नए नोट जारी किए थे तब आरबीआई ने 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के नए नोट जारी किए थे। अब 500 के नोट से संबंधित एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल है।

बाजार में 500 का नया नोट

सोशल मीडिया पर 500 का एक नया नोट तेजी से वायरल हो रहा है। 500 के इस नए नोट पर महात्मा गांधी की फोटो नहीं है बल्कि भगवान श्रीराम की तस्वीर लगी हुई है। इस नोट को वायरल करने के साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि ये आरबीआई (RBI) के द्वारा जारी किया गया है और नए नोट में गांधी नहीं बल्कि उनके स्थान पर भगवान श्रीराम की फोटो लगाई गई है।

आरबीआई ने बताई सच्चाई

500 के पुराने नोट बंद करने और नए नोट जारी करने के साथ ही उस पर महात्मां गांधी की जगह भगवान श्रीराम की तस्वीर को लगाने संबंधी खबरों को आरबीआई (RBI) ने बकवास और फेक बताया है। बैंक के मुताबिक न ही ऐसा कोई नोट जारी किया गया है और न ही किसी नोट से गांधी की तस्वीर को हटाकर श्रीराम की तस्वीर लगाई गई है।

क्या बंद होंगे बड़े नोट?

आरबीआई (RBI) ने नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार रोकने के इरादे से नए नोट बाजार में जारी किए थे। नए नोट जारी करने के साथ ही बैंक ने कहा था कि इन नोटों को जल्द ही वापस ले लिया जाएगा। इसके पीछे बैंका का तर्क है कि बड़े नोट ज्यादा समय तक अगर बाजार में रहे तो इससे फिर से भ्रष्टाचार का खतरा वैसे ही बढ़ेगा जैसे 2016 के पहले था।

इसी वजह से आरबीआई 2000 के नोट धीरे धीरे बाजार से वापस ले रही है और उसके बदले बाजार में छोटे नोट जारी किए जा रहे हैं। अगर आप ने भी बाजार पर गौर किया होगा तो निश्चित ही पाया होगा कि 2000 के नोट का चलन बाजार में पहले के मुकाबले कम हो गए हैं। बैंक की योजना धीरे धीरे कर सभी 2000 के नोट वापस लेने की है। इसके लिए बैंक ऐसी कोई जल्दीबाजी नहीं करना चाहता जिससे उपभोक्ता को नुकसान हो।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें