अमूमन हर व्यक्ति चाहे वह नौकरी पेशा हो या व्यवसायी, अपने वह अपने परिवार के भविष्य के लिए एक पर्याप्त व सुरक्षित निवेश तलाश करता है। इसी को ध्यान में रखकर भारतीय जीवन बीमा निगम समय-समय पर हर आयु वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं ऑफर करता है। एलआईसी अपने ग्राहकों को भविष्य की सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही अच्छा रिटर्न भी मुहैया कराता है। इसीलिए आज भी अधिकांश लोग LIC में निवेश को प्राथमिकता देते हैं।
आज हम आपको एलआईसी के जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) के बारे में जानकारी देनी जा रहे हैं जिसमें आप प्रतिदिन 200 रुपए की बचत करके 28 लाख रुपए की रकम फंड के रूप में तैयार कर अपना आर्थिक भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
20 वर्ष के निवेश पर 28 लाख की तैयार रकम
इस योजना के तहत पॉलिसी धारक यदि हर रोज 200 रुपए के हिसाब से प्रतिमाह 6000 रुपए लगातार 20 वर्ष तक निवेश करता है तो परिपक्वता अवधि पूर्ण होने पर उसे 28 लाख रुपए की धनराशि के साथ रिस्क कवर भी मिलेगा।
हर 5 वर्ष पर बढ़ेगा रिस्क कवर
इस प्लान की ये खास विशेषता है कि इसमें पॉलिसी धारक का रिस्क कवर हर 5 वर्ष में बढ़ जाता है। यानि आपको मिलने वाली रकम हर 5 वर्ष में बढ़ती जाएगी। इस स्कीम में मृत्यु लाभ के तहत योजना धारक की मृत्यु हो जाने पर बीमा रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस सभी जोड़कर एक साथ भुगतान कर दिया जाता है।
इस तरह बढ़ेगा कवरेज
LIC जीवन प्रगति पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 12 वर्ष व अधिकतम 20 वर्ष निर्धारित है। 12 वर्ष से लेकर 45 वर्ष की आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पॉलिसी के प्रीमियम के लिए आप तिमाही, छमाही या वार्षिक भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपए व अधिकतम की कोई तय सीमा निर्धारित नहीं है।
उदाहरण के तौर पर यदि किसी ने दो लाख रुपए की जीवन प्रगति पॉलिसी ली है तो पहले 5 वर्ष में रिस्क कवर सामान्य रहेगा पर आगे 6 से10 वर्ष में कवरेज 2.5 लाख रुपए हो जाएगा। पुनः 10 से 15 वर्ष में यह बढ़कर 3 लाख रुपए हो जाएगा। इस प्रकार योजना धारक को हर 5 वर्ष पर रिस्क कवर बढ़ने का लाभ मिलता रहेगा।