Indian Railways: देशवासियों के लिए खुशखबरी….! अचानक इस ट्रेन का किराया हुआ कम, अब यात्रियों को पैसों की होगी बचत

Indian Railways: जब कोरोना काल आया था तब रेलवे ने मैं यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए General Ticket Fare लागू की थी। इसी से जुड़ी अब यह खबर सामने आ रही है कि रेलवे ने जनरल टिकट फेयर को दोबारा से लागू कर दिया है। बता दें कि कोराना काल में सभी रूटों पर यात्रियों के लिए ट्रेनों का किराया मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के मुताबिक ही किया गया था।

Indian Railways

जिसके कारण थोड़ी दूरी तक का सफर तय करने के लिए यात्रियों को काफी ज्यादा किराया देना पड़ता था। जिसके बाद अब रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट का 50 किलोमीटर तक का डिस्टेंस का किराया 30 रुपए,पर टिकट घटा करके 10 रुपए तक कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया यह फैसला देश के सभी एक्सप्रेस स्पेशल व मेमू ट्रेन पर लागू किया जाएगा जिन्हें पहले पैसेंजर ट्रेन कहा जाता था।

अचानक इन दो ट्रेन का किराया हुआ कम

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन व शून्य अंक से शुरू की जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम किया गया है। ये किराया 27 फरवरी से सभी के लिए लागू कर दिया गया है। आपको बता दे कि पैसेंजर ट्रेनों का किराया घटाने की मांग बहुत पहले से की जा रही थी।

केवल आम जनता ही नहीं बल्कि पैसेंजर एसोसिएशन भी ट्रेनों पर बढ़ते हुए किराए को कम करने की मांग में जुटी हुई थी।पैसेंजर ट्रेनों के लिए भी को लोगों को एक्सप्रेस ट्रेन जितना ही किराया देना पड़ता था।ऑनलाइन एप UTS पर भी किराए को लेकर कई चेंजस किए गए है।

अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम ऐप पर भी किराए को लेकर चेंजस किए गए हैं।चार साल पहले जब कोविड काल आया था तब लॉकडाउन की वजह से रेलवे को सभी ट्रेन बंद करने का निर्णय लेना पडा था ।लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे ने फिर से धीरे-धीरे करके ट्रेन की सेवा दोबारा से शुरू कर दी थी जिसकी वजह से रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनो का किराया बढ़ा दिया था।

पैसेंजर व मेमू ट्रेन के सेकंड क्लास का किराया कोविड काल में 10 रुपए से बढ़ा करके 30 रुपए किराया कर दिया गया था।जिन ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन की जगह एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू एक्सप्रेस जैसे नए नाम दिए गए थे।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें