Indian Railways: बीमार लोगों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, अब किराए में 75 फीसदी तक मिलेगी छूट

Indian Railways: हम अक्सर छोटी बड़ी यात्रा के लिए ट्रेन का चुनाव करते हैं क्योंकि यह काफी आरामदायक होती है। भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया करवाती है। आज हम आप लोगों के लिए एक बहुत ही अहम जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी ट्रेन में सफर तय करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

Indian Railways

कई बार जानकारी के अभाव में हम खुद का ही नुकसान कर लेते हैं। क्या आपको पता है कि रेलवे हमें कुछ सुविधाओं के अलावा टिकट बुकिंग के दौरान कुछ रियायत भी देती है? हालांकि, यह रियायत सभी को नही मिलती। सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायत के बारे में तो शायद आपको पता ही होगा।

लेकिन आज हम आपको उन लोगों को मिलने वाली रियायत के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है और वे ट्रेन से अपना इलाज करवाने कही बाहर जा रहे हैं। जी हां, अगर किसी व्यक्ति को कोई बड़ी बीमारी है, तो उसे और उसके साथ यात्रा करने वाले एक व्यक्ति को टिकट की कीमत में कॉन्सेशन दिया जाता है।

इन बीमारियों वाले लोगों को मिलेगी छूट

हम सब जानते हैं कि पूरी दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी की समस्या, टीबी, एड्स, कुष्ठ रोग, एनीमिया या फिर अन्य किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त है। ऐसे लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हम सब जानते हैं कि इन पेशेंट्स को इलाज के दौरान दर्द, टेंशन और बहुत बड़े खर्चे से गुजरना पड़ता है।

इंडियन रेलवेज इन मरीजों को ट्रेन में यात्रा के दौरान कॉन्सेशन प्रोवाइड करती है। ये कॉन्सेशन सिर्फ उन्हीं पेशेंट्स को दिया जाता है जो टिकट बुकिंग के दौरान अपने डॉक्टर का इशू किया गया कॉन्सेशन सर्टिफिकेट डिपॉजिट करते हैं।

किडनी पेशेंट जो किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस के लिए ट्रेवल करते हैं, हार्ट पेशेंट जो ओपन हार्ट सर्जरी या फिर रेगुलर चेक अप के लिए यात्रा करते हैं, कैंसर पेशेंट जो केमोथेरेपी या पीरियोडिक ट्रीटमेंट के लिए सफर करते हैं, इन मरीजों को जिन हॉस्पिटल में इनका ट्रीटमेंट होता है, वहा से कॉन्सेशन सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।

इन पेशेंट्स को एक एस्कॉर्ट यानी कि साथ में एक व्यक्ति के लिए 3AC, स्लीपर या चेयर कार जैसे कोच में 75% तक कि छूट दी जाती है। वही अगर ये 2AC या 1AC में सफर करते हैं तो इन्हें केवल 50% तक कि छूट दी जाती है। इन टिकट्स में नाम ट्रांसफर की सुविधा नहीं दी जाती है। इन टिकट्स को कैंसिल करते समय भी कोई कॉन्सेशन नही दिया जाता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें